Invalid slider ID or alias.

श्री विजय गुरु का है संदेश आत्महत्या मुक्त हो देश विदेश।

 

वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।

भदेसर। कस्बे में आचार्य श्री विजय राज जी महाराज एवं उपाध्याय प्रवर श्री जितेश मुनि जी महाराज साहब एवं उपस्थित समस्त संत सतियां जी के सानिध्य में आयोजित धर्म सभा में गुरु भगवन के मुखारबिंद से सामायिक के महत्व को समझाया गया। इसके शक्ति को उदाहरण देकर समझाया गया।
इस धर्म सभा में आचार्य श्री कि प्रेरणा से चलाए जा रहे आत्महत्या मुक्त हो देश विदेश अभियान पर आगामी योजना के बारे में संकल्प समिति के राष्ट्रीय संयोजक बछराज लूणावत उदयपुर ने विस्तृत जानकारी दी एवं सभी को इसमें जुड़ने का आह्वान किया।
इस धर्म सभा में आज विशेष उल्लेखनीय उपस्थित चितौड़गढ़ सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रप्रकाश जोशी चितौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह, जिला अध्यक्ष गौतम दक एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आदि उपस्थित रहे। जोशी ने धर्म सभा में संकल्प लिया कि हम इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करके लक्ष्य को हासिल करेंगे। आपने कहा कि गुरु देव के अभियान को प्रधानमंत्री जी के मन कि बात कार्यक्रम में शामिल करवाने एवं दसवीं के पाठ्यक्रम में गुरु देव द्वारा लिखित लेख को शामिल करवाने के लिए अपने पूरे प्रयास करेंगे।
आज के युग में आत्महत्या बहुत बड़ी समस्या है और इसे रोकने,कम करने के लिए हर एक इंसान को प्रयास करना होगा। लोकप्रिय सासंद जोशी जी ने इस विषय को बहुत ज्यादा सक्रिय हो कर सफल बनाने इसे गति देने एवं जल्दी से जल्दी मानव मात्र तक पहुंचा कर मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने हेतु सभी को आवेदन किया आव्हान किया।
संकल्प समिति कि एक टीम बहुत जल्द सांसद जोशी के सहयोग से दिल्ली में सरकार को निवेदन प्रस्तुत करने का तय किया गया है।
बछराज लूणावत ने बताया कि मुंबई कि संस्था हू एमआई के सहयोग से अभियान को सफल बनाने के लिए लघु फिल्म का भी निर्माण करने के साथ माइंड इंजीनियर तैयार किये जाएंगे।

Don`t copy text!