बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली। आपका बेटा-आपके द्वार
घर-घर दस्तक -घर-घर प्रणाम अभियान के तहत आज अपनी पूरी टीम के साथ भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री एवं किसान नेता रामअवतार मीणा ने बामनवास विधानसभा क्षेत्र के आत्तरी क्षेत्र के गांव सिंगटोली, कुआंगांव, बिचपुरी, सुकार, छोटी लाक, बड़ी लाक, नई बस्ती सुकार, ब्राह्मण बस्ती सुकार, भंवरा,अमावरा, गांव में घर घर पहुंच कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष के जनकल्याणकारी कार्यों के पत्र का वितरण किया तथा देश हित में भाजपा के साथ जुड़ने का सभी लोगों से आग्रह किया।
इस दौरान सिगटोली में हाईटेंशन लाइन का रेगर समाज के घरों के ऊपर से गुजरने पर दुर्घटना की संभावना बने रहने की, कुआं गांव में हरिजन बस्ती के दो हैंडपंप पिछले 10 महीने से खराब होने से पेयजल की समस्या की, बिचपुरी से टोडा की सीमा तक वन विभाग द्वारा डामरीकरण सड़क नहीं बनाएं जाने, छोटी लाक, बड़ी लाक में पैयजल की, कुआगांव में लोगों ने पहाड़ी पर बडा एनिकट बनवाये जाने, तथा बैरोजगारी की प्रमुख समस्याएं भी बताई। जिनको अंकित किया गया तथा संबंधित विभाग के अधिकारी से बातचीत कर समाधान करवाने का आश्वासन भी दिया। पत्रक में अंकित सभी 20 योजनाओं का विस्तार से विवरण पढ़कर भाजपा कार्यकर्ता एवं आम लोग बहुत खुश नजर आए। सभी ने कहा की भाजपा के लिए चाय की थड़ी, हथाई,व सार्वजनिक स्थानों पर विरोधियों से बहस करने एवं भाजपा की उपलब्धियां बताने वाला यह पत्र जनता के बीच मील का पत्थर साबित होगा। जिसे पढ़कर सब लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तो मिलेगी ही साथ ही उनका लाभ लेने में भी सुविधाएं मिलेगी। कई सारी जानकारियां आम लोगों को नहीं थी जो इस पत्रक में बताई गई है। समाज के लोगों ने मोदी जी द्वारा देश और समाज हित में जो कार्य किए उनका इस प्रकार के पत्र में संपूर्ण जानकारी अंकित कर वितरण करने पर प्रदेश मंत्री का आभार भी जताया।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री मीणा के साथ लक्ष्मीचंद मीणा, विशाल राजौरा, मनराज मीणा, रामअवतार मीणा, प्रभु लाल गुर्जर, कजोड़ मल गुर्जर पूर्व सरपंच,अमर सिंह गुर्जर,पप्पू लाल गुर्जर मेम्बर, घनश्याम रेगर, रामप्रसाद मीणा, पप्पू लाल सेन, पवन शर्मा, महेश शर्मा, अमर सिंह मीणा, मुकेश मीणा, कालूराम गुर्जर, रमेश मीणा सरदार मीणा अनिरुद्ध मीणा सहित कई लोग साथ रहे।