Invalid slider ID or alias.

नागौर- मकराना मे अंतरास्ट्रीय नर्स दिवस मनाया।

 

वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।

मकराना। शहर के मंगलाना रोड़ पर स्थित नेशनल एजुकेशन इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग कॉलेज में अंतरास्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल इमरान खान द्वारा फ्लोरेंस नाईटटेंगल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और छात्र छात्राओं को लेम्प लाइटिंग करवाकर शपथ दिलाई। कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल नाजदा बानो ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया की दुनिया में 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। नर्सेस के योगदान को याद करने और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए हर साल इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाया जाता है। किसी मरीज को ठीक करने में जितना योगदान एक डॉक्टर का होता है, उतना ही योगदान नर्स का भी होता है। मरीजों को वक्त पर दवाई देने से लेकर दिन-रात उनका ध्यान रखने तक नर्सेस भी बीमार लोगों को जीवनदान देने में अपनी अहम भूमिका निभाती हैं। मेडिकल सेक्टर में नर्सेस की अपनी एक अलग ही अहमियत है और भविष्य में छात्र छात्राओं को कामयाबी की ओर बढ़ते हुए अपने देश के लिए योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस दौरान कॉलेज के डायरेक्टर डॉ न्याज़ मोहम्मद, डॉ इम्तियाज़, सोनू बानो, खालिदा, फकरूदीन, मो. रियाज़, मोहम्मद आसिफ, सलीम, जैक्सन, हुनैन, सुभाष, अंकित, दीनदयाल, अरशद, सचिन, मुकेश, फरीन, अशोक, कृष्णा, निरु, ज्योति, खेरून, बुशरा, संजू, दीपिका सहित अन्य मौजूद रहे।

Don`t copy text!