जाशमा मे दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर में 1287 लाभार्थियों का पंजीयन। ग्रामीणों ने दिख रहा खासा उत्साह।
वीरधरा न्यूज़।जाशमा @ श्री अशोक शर्मा।
जाशमा।राज्य सरकार की ओर से महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए आमजन को लाभान्वित करने हेतु प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोग योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। जाशमा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर में कुल 1287 लाभार्थियों का पंजीयन हुए।
बड़ी संख्या मे लोगो ने पहुंच सरकार की 10 बड़ी योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जिससे आमजन मे उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर शिविर का निरीक्षण करने जिला प्रभारी मंत्री अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मंत्री शंकर सिंह यादव, पूर्व प्रधान सुभाष सिंह राणावत, गोपाल लाल, देवेंद्र दयाल, शिव प्रताप सिंह, शंकर लाल प्रजापत, गुड्डू भाई, पंचायत समिति सदस्य सुरेश चंद्र गाडरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य निरंजन जोशी उपस्थित हुए, जिनका स्वागत पूर्व पंचायत समिति सदस्य शांति लाल जाट, पंचायत समिति सदस्य नारायण लाल बेरवा, क्रांति अहिंसा समिति ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप चोरडीया, भेरु लाल जाट रामचंद्र शर्मा, शंकर लाल खटीक जगदीश जाट, गोपाल लाल राव, लोकेश शर्मा, रमजान मोहम्मद, रतन प्रजापत, मस्जिद खा, नजीर खा, पवन जाट आदि कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
शिविर में मंत्री शंकर सिंह यादव शिविर में आए महिलाओं पुरुषों बुजुर्गों से के पास बैठकर समस्या समाधान हल किया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की योजना के बारे में बताया गया शिविर में दोनों दिन लाभार्थियों की संख्या अधिक देखी गई शिविर मे उपखंड अधिकारी अमिता मान ने शिविर में उपस्थित कर्मचारी अधिकारियों को योजना के बारे में एवं लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए कहा एवं अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ दिलाने के लिए कहा। तहसीलदार अंकित सामरिया ने सरकार की योजना के बारे में विस्तृत जानकारी बताई। विकास अधिकारी सुरेश गिरी गोस्वामी, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सिंह चुंडावत, सुरेश चंद्र योगी, कृषि अधिकारी प्रभु लाल खटीक, प्रधानाचार्य मुकेश सुखवाल सहित अधिकारी उपस्थित थे। पूरे शिविर में सबसे बड़ा सहयोग दे रहे बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक हितेश कुमार पालीवाल, पंकज आमेटा शांति लाल सालवी दीपक चौधरी गायत्री आमेटा ब्लॉक नोडल अधिकारी नानूराम यादव शिक्षक बीरबल शर्मा विद्यालय सहायक एवं शिक्षक रमेश बंजारा, दिनेश धोबी, उमा योगी , प्रकाश सोनी ,द्रोपदी सेन ,अशोक शर्मा, लोकेश सालवी, प्रदीप पालीवाल, गोपाल प्रजापत, दिनेश पुरी गोस्वामी, दिलीप उपाध्याय, भागवती आदि उपस्थित रहें।