Invalid slider ID or alias.

महंगाई राहत कैंप से साकार हो रही गहलोत सरकार की हर वर्ग को राहत देने की मंशा: राज्यमंत्री जाड़ावत।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने विजयपुर एवं सुखवाडा में आयोजित महंगाई राहत शिविर का अवलोकन कर लाभार्थियों को सौंपे गारंटी कार्ड। उदी बाई पत्नी केलाजी भील को मिला 9 योजना का लाभ शिविर में पालेर चारभुजा मंदिर पुजारी को मिली विधुत कनेक्शन के लिए 30 वर्ष बाद एनओसी मिली। विजयपुर राव नरेंद्र सिंह ने भी योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा आमजन को मिल रही राहत लाभार्थियों को सौंपे गारंटी कार्ड।
राज्यमंत्री ने शिविर में लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा है की महंगाई राहत कैंप करोड़ो प्रदेशवासियों के जीवन में खुशियों की सौगात लेकर आए हैं। महंगाई से राहत देने की राज्य सरकार की मंशा धरातल पर फलीभूत हो रही है। समाज के हर वर्ग को इन शिविरों में पूरी संवेदनशीलता के साथ लाभ मिल रहा है। सरकार की यह पहल उन्हें आर्थिक रूप से संबल दे रही है। प्रदेशभर में ऐसे उदाहरण लगातार सामने आ रहे हैं। जिनमें अभावों में जीवन बसर कर रहे लोगों को इन कैम्पों से बड़ा सहारा मिला है।

राज्य सरकार की योजनायें बनी बुढ़ापे की लाठी

राज्यमंत्री ने कहा की अनेकों शिविर में देखने को मिला है की बुजुर्ग जिनके बच्चे उनसे अलग रहते हैं। स्वयं का और पत्नी का गुजारा करने के लिए उन्हें बुढ़ापे में मजदूरी करनी पड़ती़ है। महंगाई के दौर में यह दम्पति अभावों में अपना जीवन निर्वाह कर रहा है। लेकिन महंगाई राहत कैम्प से उन्हें अभावों से मुक्ति मिली। कैम्प में रजिस्ट्रेशन के बाद उनको सिंह को 100 यूनिट निशुल्क घरेलू बिजली योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, निशुल्क अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना, कामधेनु पशु बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना तथा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का लाभ मिला। एक साथ इतनी योजनाओं का लाभ पाकर कही बुजुर्ग भावुक हो उठे। उन्होंने कहा “बुढ़ापे में सरकार की ये योजनाएं जीने का सहारा बन रही है शिविर में आम लोगो ने महंगाई के दौर में इस राहत को उन्होंने अमृत समान बताया। वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहते हैं। महंगाई राहत शिविर में मेरी कई मुश्किलों का समाधान हुआ है। इन राहतों से मेरे जैसे जरूरतमंद लोगों का जीवन सरल होगा।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की शिविर में एसडीएम रामचंद्र खटीक, तहसीलदार विपिन चौधरी, बीडीओ अभिषेक ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहन सिंह भाटी, पूर्व प्रधान भंवरलाल धाकड़, सरपंच शोभा लाल धाकड़, भगवत सिंह, इकाई अध्यक्ष बंसी लाल मूंदड़ा प्रह्लाद लड्डा, मिट्ठू लाल अग्रवाल, गुलाम फारुख, पूर्व सरपंच गोविंद चौधरी, पप्पू लाल चौधरी, दर्पण शर्मा, राजू शर्मा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि के साथ आमजन मौजूद रहे।

Don`t copy text!