बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जी ने अपनी टिप्पणी पर जिले सहित देशभर मे विवाद के बाद वीडियो जारी कर खेद जताया।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। जिले सहित प्रदेश और देश भर मे पिछले दिनों बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी द्वारा हैहय वंश के आराध्य सहस्त्र बाहु पर टिप्पणी पर विवाद हो गया था, इस को लेकर शास्त्री जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खेद भी जताया। आज पुनः इस मामले में शास्त्री जी ने एक वीडियो जारी कर स्पष्टीकरण दिया है जिसमे उन्होंने बताया कि भगवान परशुराम जी एवं महाराज सहस्त्रबाहू अर्जुन जी के मध्य हुए युद्ध के विषय में जो भी कहा गया है वह हमारे पवित्र हिन्दू शास्त्रों में वर्णित आधार पर कहा गया है।उनका उद्देश्य किसी भी समाज अथवा वर्ग की भावनाओं को आहत करने का नही था न ही कभी होगा, क्योंकि वो तो सदैव सनातन की एकता के पक्षधर रहे है।