वीरधरा न्यूज़। बड़ीसादड़ी@ श्री राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा।
बड़ीसादड़ी। भारतीय रिज़र्व बैंक,जयपुर द्वारा स्कूली बच्चों के लिए वित्तीय साक्षरता पर अखिल भारतीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ीसादड़ी में विद्या की देवी सरस्वती माँ की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके आरंभ की गई जिसमें बड़ीसादड़ी के 5 व डूंगला ब्लॉक के 8 विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रश्नोत्तरी के पश्चात आज ही विजेताओं के परिणाम जारी कर दिए गए जिसमें बड़ीसादड़ी ब्लॉक से प्रथम स्थान पर विजेता टीम राउमावि भाणूजा महेश सुथार व साक्षी गोड, द्वितीय स्थान पर विजेता टीम राउमावि जरखाना विशाल गायरी व विशाल झरवाल व तृतीय स्थान पर राबाउमा बड़ीसादड़ी की टीम खुशी मेनारिया व चेतना स्वर्णकार विजेता रही इसी प्रकार डूंगला ब्लॉक से प्रथम स्थान पर टीम मॉडल स्कूल डूंगला कनक लक्षकार व जेनम दक,द्वितीय स्थान पर राउमावि मंगलवाड टीम त्रिलोक वेद व भानूप्रताप शक्त।वत व तृतीय स्थान पर राउमावि सेमलिया टीम शांति लाल गायरी व पायल डांगी विजेता रही। प्रथम विजेता को 5000 द्वितीय विजेता को 4000 व तृतीय विजेता को 3000 रुपये प्रोत्साहन राशी के रूप में दी जाएगी व सभी प्रतिभागीयों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया,प्रश्नोत्तरी आयोजन मे भारतीय रिज़र्व बैंक के एरिया मेनेजर अशोक कुमार आरसेटी निदेशक ओम सिंह शेखावत शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा डूंगला प्रवीण कुमार राबाउमावि बड़ीसादड़ी के प्रधानाचार्य रामचंद्र बुनकर व्याख्याता बालूराम मेघवाल क्रिसिल फाउंडेशन वित्तीय साक्षरता केंद्र बड़ीसादड़ी के सेंटर मेनेजर सोहन लाल मीणा व अन्य सहायक कर्मचारियों ने अपना पूर्ण सहयोग देकर सफलतापूर्वक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम को आयोजित कर करवाया।