दिल्ली सुप्रीम कोर्ट का फैसला केजरीवाल ही नहीं अपितु पूरे लोकतंत्र और संविधान की जीत है -अभियंता अनिल सुखवाल।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।आठ साल तक दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार होने के बावजूद दिल्ली सरकार के अधीनस्थ सभी विभागों में आईएएस से लेकर चपरासी तक के सभी पदों के ट्रांसफर, नियुक्तियां, पद सृजन से लेकर कर्मचारियों से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण निर्णयों की कमान केजरीवाल सरकार के हाथ में ना होकर केन्द्र सरकार ने एलजी के मार्फत अपने हाथ ले रखा था जिसके विरुद्ध केजरीवाल सरकार ने याचिका दायर कर रखी थी लम्बे इंतजार के बाद प्रकरण पर दिल्ली उच्चतम न्यायालय ने आज एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार के हाथ में पुलिस, जमीन सहित कुछ विभागों को छोड़कर सभी विभागों की कमान सौंपने का फैसला सुनाया है।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद आज चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट गार्डन परिसर में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी तो वहीं इस मौके पर राजस्थान आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव अभियंता अनिल सुखवाल ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को केजरीवाल सरकार की ही नहीं अपितु लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करने वाला फैसला बताया है अभियंता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से यह साफ हो चुका है कि आठ साल से केंद्र सरकार एलजी के मार्फत दिल्ली की जनता के कामों में रोड़े डालने का काम कर रही थी जिसे आज सुप्रीम कोर्ट ने निकाल बाहर फैंक दिया है।
अभियंता ने कहा कि अब केजरीवाल सरकार दिल्ली में और भी सशक्त हो चुकी है जिससे दिल्ली की जनता के लिए विकास के नए आयाम सामने आते दिखेंगे और दिल्ली के लोगों के काम और भी सुगमता से किए जा सकेंगे।
प्रदेश संयुक्त सचिव किसान अभियंता अनिल सुखवाल के साथ चित्तौड़गढ़ से जिलाध्यक्ष अनिल चंदेल, जिला सचिव बृजेश चौखड़ा, कोषाध्यक्ष अंकुर अजमेरा, युथ अध्यक्ष हरीश माली, ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश जाट, भगवती प्रसाद सेन कार्यकर्ताओं ने बधाई संदेश दिए।