Invalid slider ID or alias.

जिले मे महंगाई राहत शिविर जारी गुरूवार तक एक लाख 94 हजार 364 रजिस्ट्रेशन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत गुरुवार तक जिले में एक लाख 94 हजार 364 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
जिले की पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ 28155, बेगूं 14252, भैंसरोडगढ़ 14578, भूपालसागर 9835, डूंगला 10632, बड़ी सादड़ी 11972, निंबाहेड़ा 20544, भदेसर 12786, कपासन 11427, राशमी 7659 तथा गंगरार में 8567 रजिस्ट्रेशन हुए। इसी प्रकार नगर पालिका बड़ी सादड़ी 3771, नगर पालिका कपासन 4688, बेगूं 4534, निंबाहेड़ा 11540, रावतभाटा 5100 तथा नगर परिषद चित्तौड़गढ़ में 14324 रजिस्ट्रेशन हुए। पंचायत समिति भूपालसागर के ग्राम जाशमा की दिव्यांग महिला गट्टू बाई को 8 योजनाओं का लाभ मिला। गट्टू बाई ने इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया।

Don`t copy text!