Invalid slider ID or alias.

सोनियाणा के चारभुजा नाथ मंदिर पर कलश स्थापना का दो दिवसीय आयोजन बुधवार से प्रारंभ हुआ।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार। उपखंड के सोनियाणा में माहेश्वरी समाज के तत्वाधान में श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर कलश स्थापन का दो दिवसीय महोत्सव बुधवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रातः 7:15 बजे श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में भगवान देवनारायण मंदिर परिसर में एकत्रित हुए तथा लोक देवता की पूजा एवं नमन करने के पश्चात कलश यात्रा का श्री गणेश किया गया। कलश यात्रा के लिए सर्वप्रथम कलश का पूजन किया गया तत्पश्चात बड़ी संख्या में महिलाओं के शीश पर कलश धारण करवाए गए। बाद में यह कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ प्रारंभ की गई। कलश यात्रा के दौरान संपूर्ण मार्ग में श्रद्धालु जन भजन कीर्तन एवं नृत्य करते हुए चल रहे थे वही मार्ग के दोनों और ग्रामीण जन पुष्प वर्षा कर रहे थे। सोनियाणा गांव के गली मोहल्लों से होते हुए यह यात्रा सदर बाजार स्थित श्री चारभुजा मंदिर पर पहुंची जहां शीश पर धारण कलशों को उत्तरा जाकर यथा स्थान स्थापित करवाया गया तथा भगवान चारभुजा नाथ के महा आरती की गई। माहेश्वरी समाज के सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार श्री चारभुजा नाथ मंदिर के शिखर पर गुरुवार को विधि विधान से प्रातः साढ़े सात बजे कलश स्थापित किया जाएगा तथा के पश्चात प्रभात फेरियो का महासंगम प्रारंभ होगा।

Don`t copy text!