Invalid slider ID or alias.

राजराजेश्वर तालाब में अवैध रूप से मिट्टी दोहन को रुकवाने की मांग।

 

वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।

आकोला। स्थानीय कपासन वासियों ने उपखंड अधिकारी डॉ अर्चना बुगालिया को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया।
ज्ञापन में उपखंड अधिकारी से राजराजेश्वर तालाब में अवैध रूप से मिट्टी दोहन को रुकवाने की मांग की गई। स्थानीय राजराजेश्वर तालाब, जो कि सिंचाई विभाग के अधीन है, इस तालाब में भू माफियाओं द्वारा लगभग 100 बीघा जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है, तथा मिट्टी माफियाओं के द्वारा दिन-रात जेसीबी एवं ट्रैक्टर चलाकर अवैध रूप से मिट्टी को निकालकर ₹ 3000 हजार रुपए प्रति ट्रैक्टर में बेचा जा रहा है एवं लाखों रुपए की चांदी कूट रहे हैं इस तरह अवैध रूप से मिट्टी के दोहन से कपासन तालाब का पथरीला पेंदा नजर आने लग गया है जिस कारण भविष्य में कभी पानी स्टोरेज नहीं हो सकता है भू माफियाओं के द्वारा बड़े-बड़े खड्डे करने से मवेशियों को भी चरने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उल्लेखनीय है कि कपासन तालाब का पानी पीने के पेयजल एवं सिंचाई के रूप में काम आता है।

Don`t copy text!