वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता।कस्बे के सीनियर सेकंडरी स्कूल में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रशासन गाँवो के संग अभियान एवम महंगाई राहत केम्प में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुचे।
बिनोता ग्राम पंचायत सरपँच ईश्वर लाल मीणा ने बताया कि दो दिवसीय इस शिविर में प्रथम दिन राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शिविर में उपस्थित लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किये।
मंत्री आंजना ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व में राज्यसरकार जनसेवा के सपने को महंगाई राहत केम्प के माध्यम से साकार कर रही है, जिससे हर वर्ग को राहत मिल रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य में मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन मनरेगा अन्नपूर्णा फ्रूट पैकेट योजना, इंदिरा ग़ांधी गैस सिलेंडर योजना मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, घरेलू बिजली निशुल्क योजना कृषि एवम कामधेनु पशु बीमा योजना की जानकारी दी।
शिविर प्रभारी एस डी एम रमेश सीरवी पुनाड़िया ने बताया कि केम्प में 125 खाताशुद्धि, 32 नामांतरण, 4 आपसी बटवारे 2 सीमा ज्ञान 252 रजिस्ट्रेशन 37 अन्य प्रकरण का निस्तारण किया गया उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा मौके पर ही समस्याओं के समाधान की कार्यवाही की गई।
शिविर में पूर्व प्रधान गोपाल लाल आंजना, निम्बाहेड़ा एस डी एम रमेश सीरवी, पुनाड़िया तहसीलदार गोपाल लाल बंजारा विकास अधिकारी सविता राठौड़ सरपंच ईश्वर लाल मीणा अशोका देवी कुमावत अभय बाफना पटवारी राजेश मेघवाल ग्रामविकास अधिकारी कन्हैया लाल शर्मा डॉक्टर दिनेश मेघवाल रसद विभाग के हितेश जोशी बाल विकास विभाग की मधु जैन बिजली विभाग के जे ई एन राहुल जैन, प्रेम सिंह राठौड़ सहित जनप्रतिनिधि एवम सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।