शम्भूपुरा 25 गाँवो की प्रभात फेरियो के साथ निकली भव्य कलश यात्रा। कलश स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ आगाज।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। शम्भूपुरा कस्बे मे स्टेशन रोड स्थित बालाजी मंदिर पर कलश स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज कलश यात्रा से हुआ।
बजरंग कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल न्याती ने जानकारी देते हुए बताया कि कलश यात्रा शनिमाहाराज मंदिर से प्रारम्भ हुई जिसका विभिन्न समाजसेवीयो, सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया, कलश यात्रा मे महिलाए सिर पर कलश धारण कर चली वही आगे दो ऊंट व दो घोड़े थे और सेकड़ो युवा व पुरुष नाचते गाते कलश यात्रा मे चले, कलश यात्रा मुख्य मार्गो से होती हुई कार्यक्रम कथा स्थल श्याम बगीची पहुंची, जहा महाप्रसादी का आयोजन हुआ।
कमेटी के चंद्र प्रकाश कुमावत ने बताया कि महाप्रसादी के बाद श्याम बगीची मे श्री राम कथा का आयोजन कथा वाचक साध्वी ऋतू पाण्डेय बागेश्वरी धाम द्वारा किया गया जो 16 मई तक प्रतिदिन जारी रहेगा।
25 गाँवो से प्रभात फेरिया शामिल हुई
शम्भूपुरा मे प्रथम बार आयोजित हो रहें इस भव्य आयोजन मे बड़ी संख्या मे श्रदालुओं ने भाग लेकर ऐतिहासिक बना दिया, वही शम्भूपुरा, उंखलिया, फाचर सोलंकी, गिलूण्ड, सरलाई, मानपुरा सहित 25 गाँवो कि प्रभार फेरिया भी शामिल हुई, कार्यक्रम के दौरान जगह जगह आतिशबाजी भी कि गईं।
कमेटी के मनोज गदिया ने बताया कि 13 मई को राष्ट्रीय संत डॉ मिथिलेश नागर द्वारा सुंदरकांड का पाठ, यगाचार्य पंडित राकेश शास्त्री द्वारा 13 मई से नित्य देवताओं का पूजन व हवन किया जायेगा तथा 10 मई से 16 मई तक प्रतिदिन श्याम बगीची मे शाम 8 बजे से सुंदरकाड एवं भजन संध्या का आयोजन होगा, वही 17 मई को मूर्ति व कलश प्रतिष्ठा के साथ ही पूर्णाहुति होंगी एवं शाम बगीची मे ही कार्यक्रम के अंतिम दिन 17 मई को सुबह 11 बजे से महा प्रसादी का आयोजन होगा।
बजरंग कमेटी एवं ग्रामवासियो के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित इस भव्य धार्मिक आयोजन मे आसपास के कई गाँवो से श्रदालु भाग लेंगे।