Invalid slider ID or alias.

बलवंत नगर चौराहा पर डीएसटी ने नाकाबंदी मे 283 किलो 810 ग्राम अवैध डोडा चूरा सहित क्रेटा कार, पिस्टल व खाली कारतूस जब्त, दो गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिला विशेष टीम ने नाकाबंदी के दौरान बेगू थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर भागते हुए तस्करों का लगभग 30 किलोमीटर पीछा करके जवाबी फायरिंग करते हुए क्रेटा कार से 2 क्विंटल 83 किलोग्राम 810 ग्राम अवैध डोडा चूरा, पिस्टल व खाली राउण्ड जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तस्करों ने बचकर भागने के लिये किए पुलिस पर फायर, जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी किये फायर।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत मय टीम के बेंगू थाने के बलवंत नगर चौराहा पर नाकाबंदी कर रहे थे। नाकाबंदी के दौरान रावतभाटा रोड की तरफ से तेज गति से आती हुई क्रेटा कार दिखाई दी, जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे। जिसे पुलिस टीम ने हाथ का इशारा देकर रुकवाने का प्रयास किया, किंतु पुलिस को देख कर चालक कार को कोटा रोड की तरफ तेज गति से भगाने लगा। पुलिस टीम ने लगातार कार का लगभग 30 किलोमीटर तक पीछा किया तो कार चालक पुलिस जाप्ते को जान से मारने की नियत से फायर करने लगा, जिस पर जिला विशेष टीम ने पिस्टल से जवाबी फायरिंग करते हुए चार राउण्ड फायर किये। आंवलहेड़ा के एसआर पेट्रोल पंप के पास कार असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रभारी जिला विशेष टीम ने उक्त सूचना से थानाधिकारी बेगू भगवान लाल मेघवाल पुलिस निरीक्षक को अवगत कराया। थानाधिकारी जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार के चालक जोधपुर जिले के तिलवासनी निवासी राजू राम पुत्र सुरजाराम विश्नोई को श्री सांवलियाजी अस्पताल चित्तौड़गढ़ में भर्ती करवाया। कार चालक द्वारा कार को तेज गति से भगाने व पुलिस टीम पर फायरिंग करने के कारण कार में कोई अवैधानिक वस्तु होने की पूर्ण संभावना होने के कारण पुलिस ने नियमानुसार कार की तलाशी ली तो 14 कट्टों में भरा हुआ डोडा चूरा व चालक साइड के पैरदान के पास एक पिस्टल व खाली राउण्ड मिला। पुलिस टीम ने चालक के साथी जोधपुर जिले के ही तिलवासनी निवासी शेर सिंह पुत्र सूजाराम जाट से उक्त डोडा चूरा व पिस्टल को अपने पास रख परिवहन करने हेतु अनुज्ञा पत्र लाइसेंस के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया, जिस पर पुलिस टीम ने नियमानुसार डोडा चूरा का वजन किया तो कुल वजन 283 किलो 810 ग्राम हुआ। पुलिस ने उक्त अवैध डोडा चूरा पिस्टल व खाली राउण्ड को जब्त कर कार चालक राजू राम विश्नोई व उसके साथी शेर सिंह जाट को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस थाना बेंगू पर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट व पुलिस पर जानलेवा हमले की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

Don`t copy text!