देवरी से सुखवाड़ा तक पीएम मोदी द्वारा लोकार्पण से पहले सिक्सलेन उखड़ी, 3 साल पहले बनी सिक्सलेन सड़क का लोकार्पण महज दिखावा: राज्यमंत्री जाड़ावत
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने भाजपा नेताओ पर तंज कसा और कहा कि चित्तौड़गढ़ उदयपुर सिक्सलेन पर देवरी से लेकर सुखवाडा तक क्षतिग्रस्त सड़क का आनन-फानन में मरम्मत एवं रिपेयरिंग कराकर भाजपा नेताओ द्वारा 10 मई को लोकार्पण किया जा रहा है जबकि यह लेन 2020-21 ही बन गई थी।
प्रधानमंत्री मोदी का लोकार्पण कार्यक्रम जारी होने के बाद जर्जर रोड को उखाड़कर नए सिरे से बनाने की बजाय इसके लिए पुराना डामर लगे रोड को उखाड़ा गया है। लोकार्पण से पूर्व नए सिरे से टूटी सड़क बनाने के बजाय पेच रेपरिंग करने के लिए जगह जगह सड़क को उखाड़कर मरम्मत कर नया दिखाने का प्रयास में भाजपा नेता लगे हुए है जबकि पुल के किनारे किए गए पीचिंग वर्क में केवल खानापूर्ति की गई है। कई जगह से पत्थर उखड़ गए है उन्होंने कहा की बिना पैचिंग कार्य किए बिना महज लोकार्पण करने के चक्कर में आनन फानन में डामर बिछा देने से बारिश में सड़क में दरारें जगह-जगह दिखाई देगी। बारिश में जगह-जगह से सड़क का उधड़ जाना आमजन के लिए मुसीबत का सबब बन जायेगा इसलिए संबंधित ठेकेदार से पुनः नई सड़क बनवाकर लोकार्पण करना चाहिए।