नगर में 72वी राम धुन आनंद धाम श्री राम द्वारा चौक से प्रारंभ हुई, भोईसमाज के खाकल बावजी मंदिर पर हुई संपन्न।
वीरधरा न्यूज़। बड़ीसादड़ी@ श्री राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा।
बड़ीसादड़ी। श्री सिद्ध पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान के तत्वावधान में प्रति रविवार रामधुन के क्रम में 72 वें रविवार को रामधुन प्रातः 6:45 बजे आनंद धाम श्री राम द्वारा चौक से प्रारंभ होकर ब्रह्मपुरी स्थित चारभुजा जी मंदिर, रेगर मोहल्ला, तलाई होते हुए भोई समाज के खाकल बावजी के मंदिर पर पहुंची। रामधुन में बालक, बालिका एवं मातृशक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ढोलक, मजीरा आदि बजाते हुए छोटे बालकों का उत्साह देखते ही बनता है। खाकल बावजी के मंदिर पर रामधुन का मोहल्ले वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सामूहिक हनुमान चालीसा एवं आरती के पश्चात पूज्य संत श्री अनंत राम जी महाराज ने धर्म सभा को संबोधित किया। अपने उद्बोधन में संत श्री ने विजय मंत्र के महत्व के बारे में बताते हुए कहां की कलयुग में हनुमान जी महाराज सभी कष्टों का हरण करने वाले हैं। रामधुन से बड़ी साड़ी नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण हो रहा है एवं साथ ही देव स्थानों का जागरण भी हो रहा है।
बालाजी संस्थान की ओर से प्रवीण सोनी ने आभार व्यक्त किया एवं बताया कि अगली रामधुन बाबेल की गली स्थित मोगरा भेरू जी के मंदिर पर रहेगी। यह जानकारी बड़ी सादड़ी दिनेश कुमार माली ने दी।