वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।
मकराना। हज के मुकद्दस सफर को जाने वाले नागौर जिले के हज यात्रियों के लिए टीकाकरण का कार्य 8 मई से शुरू किया जाएगा। जिसके लिए जिलेभर में तिथिवार शिविर लगाए जाएंगे। मकराना में 10 मई को हज यात्रा के लिए जाने वाले हुज्जाजे किराम हेतु विशेष शिविर लगाया जाएगा। शनिवार को हज कमेटी के नागौर जिला संयोजक हाजी मोइनुद्दीन अशरफी के नेतृत्व में स्थानीय अंजुमन कॉलेज में तैयारी बैठक हुई। जिसमें हाजियों की मेडिकल डायरियां तैयार की गई। जिला संयोजक अशरफी ने जानकारी देते हुए बताया की मकराना में हाजियों के लिए टीकाकरण शिविर 10 मई को सुबह 10 बजे से शुरू होगा। जिसमें मकराना सहित बोरावड़, परबतसर, नांवा, हरसौर, भकरी एवं आसपास के गांवों के 170 हाजियों का टीकाकरण कर जिला हज प्रशिक्षक असद कुरैशी, न्याज मोहम्मद भाटी, मोहम्मद रमजान चौहान सहित अन्य के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं 8 मई को बासनी में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक शिविर आयोजित होगा। जिसमें 95 हाजियों का टीकाकरण होगा। इसी प्रकार 8 मई को ही 12 बजे से 4 बजे तक नागौर में 120 हाजियों, 9 मई को शेरानीआबाद में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक 56 हाजियों, 9 मई को डीडवाना में दोपहर 1 से 4 बजे तक 65 हाजियों एवं 11 मई को मेड़ता सिटी में सुबह 10 बजे से शिविर आयोजित कर 24 हज यात्रियों का टीकाकरण किया जाएगा। इस दौरान जिला हज प्रशिक्षक असद कुरेशी, हज ट्रेनर हाजी शेख मईनुदीन अशरफी, मोहम्मद रमजान चौहान, एडवोकेट मोहम्मद शरीफ चौधरी, नियामत अली देशवाली सहित अन्य मौजूद थे।