शहर के एक युवक को शादी का झांसा देकर रुपए ऐंठकर धोखाधड़ी करने पर मामला दर्ज, दो महिला सहित तीन डिटेन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। शहर चित्तौड़गढ़ निवासी एक युवक को दलाल के जरिए शादी कराने का झांसा देकर रुपए ऐंठकर धोखाधड़ी करने के मामले में दो महिला सहित तीन लोगों को डिटेन कर कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाने पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। दुल्हन ने शादी के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ऐंठ लिए।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि शहर चित्तौड़गढ़ के एक युवक को शादी कराने का झांसा देकर दलाल के जरिए रुपए ऐंठकर धोखाधड़ी करने के मामले में झालावाड़ जिले के झालरापाटन निवासी एक लड़की, उसके परिजन व उसके प्रेमी को थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ पर डिटेन किया गया है। मामले में पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर कोतवाली चित्तौड़गढ़ पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ माह पूर्व चित्तौड़गढ़ के एक युवक का विवाह झालावाड़ जिले के झालरापाटन निवासी अंकिता पुत्री राजेश जैन के साथ होकर शनिवार 6 मई को शादी तय हुई थी। शादी के लिए दुल्हन पक्ष को चित्तौड़गढ़ बुलवाया गया था। दुल्हन के साथ उसके माता-पिता व उसके रिश्तेदार भी आए। शुक्रवार 5 मई को रात्रि में महिला संगीत होने के पश्चात सभी लोगों के सो जाने के बाद प्रार्थी युवक अपने घर जाकर पुनः रात्रि करीब 1:30 बजे विवाह स्थल पर आया तो दुल्हन पक्ष के सभी व्यक्ति दो गाड़ियों में सामान भरकर जा रहे थे। जिनको प्रार्थी ने रोककर पूछा तो बताया कि कलेक्ट्री चौराहे जाकर आ रहे हैं। जिनमें से एक गाड़ी निकल गई। वहीं दूसरी गाड़ी में बैठी दुल्हन अंकिता जैन उसकी मां व एक अन्य बाबू उर्फ बबलू नाम का व्यक्ति को रोक कर पूछा तो दुल्हन अंकिता ने बाबू को अपना प्रेमी बताया। अंकिता व उसके घर वाले मिलकर लोगों को शादी के लिए फंसा उनसे रुपए ऐंठकर धोखाधड़ी करते हैं। दुल्हन अंकिता जैन व उसके परिजनों द्वारा षड्यंत्र रचकर दलाल के जरिए प्रार्थी से करीब डेढ़ लाख रुपए ऐंठ लिए।
मामले में कोतवाली चित्तौड़गढ़ पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर झालरापाटन जिला झालावाड़ निवासी दुल्हन अंकिता पुत्री राजेश जैन, उसकी माता सीमा जैन व उसके प्रेमी बबलू उर्फ साजिद खान को डिटेन किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।