Invalid slider ID or alias.

118 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में यदुवंशी लोधा समाज के विशाल सामूहिक चतुर्थ विवाह सम्मेलन सम्पन्न।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। प्रांत प्रचार मंत्री शिवप्रकाश लोधा ने बताया कि 5 मई को चोकी चोमालिसा लोधा समाज सती माता मन्दिर देवखेडी तहसील सावर जिला अजमेर राजस्थान में लोधा समाज का 118 जोड़ों का चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ, जिसमे अनाथ दूल्हा दुल्हन जोड़ो को विशेष सहायता दी।
इस विशाल सम्मेलन में राजस्थान के लगभग दस जिले से जोड़े एवं हजारों समाज बन्धु आये वह आठ जिलों में शिक्षा के लिए लोधा समाज छात्रावास भूमि निर्माण, आराध्य देवो के नाम से कॉलोनी, सर्कल मांग करने वह दिलाने का आश्वासन सासन प्रशासन से मांग कर के दिलाने मांग करने का निर्णय लिया। लोधा समाज की अब तक कोई मांग पूरी नही हो पाई लेकिन अब लोधा समाज बरदाश नहीं करेगा अन्य समाजों की तरह हर चीज की मांग करेगा, समय रहते मांगे पूरी नही हुई तो लोधा समाज को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी जवाब दारी शासन प्रशासन की होगी।
समिति सम्मेलन अध्यक्ष महोदय गोपीलाल, उपाध्यक्ष दुर्गालाल कोषाध्यक्ष जानकीलाल, सचिव बद्री लोधा, मंत्री सावंर, प्रान्तीय महासभा राजस्थान के प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन लोधा, जिला अध्यक्ष युवा महासभा झालावाड़ शंभु, प्रान्तीय प्रवक्ता भंवर लाल ठाकुर, प्रान्तीय उपाध्यक्ष, चाकसू सत्यनारायण लोधा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महासभा दामोदर, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री अजय, अध्यक्ष हाड़ौती महासभा भगवान, प्रदेश अध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी रामचरण, चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष भगवान ,उपाध्यक्ष देवीलाल लोधा, युवा जिला अध्यक्ष मिठू भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष रामलाल, जगदीश, श्रीकिशन, सावरमल प्रहलाद, भवर, रामधन लोधा,सहित राजस्थान के अधिकांश जिलों से समाज बन्धुओं ने भाग लिया वह अतिथिगण वह समाजजन ने सहयोग किया।

Don`t copy text!