अंधेरे में है चित्तौडग़ढ़ विधायक आक्या, 2023 एवं 2024 केंद्र में बनेगी कांग्रेस की सरकार: राज्यमंत्री जाड़ावत।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गुरुवार को शहर के समय सेमलपुरा में आयोजित आमसभा में पहुंची भीड़ को विधायक चंद्रभान सिंह द्वारा 1500 से 2000 बताए जाने पर राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि विधायक अंधेरे में हैं उन्हें सही संख्या का अंदाज नहीं।
विधायक चंद्रभान सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री की सभा में मात्र 1500 से 2000 व्यक्तियों की भीड़ जुटने के दावे को लेकर राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने पलटवार करते हुए कहा कि विधायक अंधेरे में है सेमलपुरा चौराहे पर मुख्यमंत्री के आगमन से 1 घंटा पूर्व ही पूरा पांडाल भर चुका था। अगर विधायक 10 से 12 हजार की भीड़ को 1500 की भीड़ बता रहे हैं तो अच्छा है कि वह गलतफहमी में ही रहे। जाड़ावत ने बताया कि मात्र 24 घंटे की तैयारी में इतनी भीड़ जुटना अपने आप में बड़ी बात है। जाड़ावत ने कहा कि महंगाई राहत शिविर में हर गांव, हर पंचायत और शहर के वार्डों में में हजारों व्यक्ति पंजीकरण करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2023 के चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाना अभी से जनता ने तय कर लिया है, फिर भी यदि विधायक अंधेरे में रहते हैं तो यह अच्छा है। जनता ने जो मुख्यमंत्री का स्वागत किया है वह अभूतपूर्व है जिसके लिए मंडल अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।