प्रतापगढ़-वैशाखी पूर्णिमा पर गंगेश्वर महादेव में पीपा क्षत्रिय दर्जी समाजजनों ने चढ़ाई परंपरागत ध्वजा।
वीरधरा न्यूज़। बम्बोरी@ श्री लोकेश जणवा।
बम्बोरी।राजमल सोलंकी पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज के द्वारा वैशाखी पूर्णिमा पर परंपरागत ध्वजा चढ़ाई गई बंबोरी में स्थित गंगेश्वर महादेव मन्दिर में ध्वजा को लेकर समाजजनों में काफी उत्साह दिखाई दिया। ध्वजा गंगेश्वर महादेव के मुख्य गर्भ ग्रह से शिखर तक चढ़ाई गई। हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी वैशाखी पूर्णिमा पर यह कार्य समाज जनों द्वारा सम्पन्न किया गया। जिसमें बंबोरी बिनोता करजू साटोला जलोदा जागीर के सभी समाज के पंचों द्वारा विधिवत रूप से ध्वजा चढ़ाई गई तत्पश्चात आरती की गई और भगवान को भोग लगाया गया। सभी ने गंगेश्वर महादेव के जयकारे के साथ समाज के सैकड़ों समाज जनों ने भाग लिया इस अवसर पर करजू से पंकज टेलर साटोला से मिट्टू लाल टेलर दिनेश जी जलोदा से किशनलाल टेलर शोभा लाल टेलर कैलाश टेलर घनश्याम टेलर केशुराम टेलर जगदीश टेलर गोपाल टेलर हरीश टेलर बंबोरी से जमनालाल टेलर श्याम लाल टेलर भगवती लाल टेलर शंभू लाल टेलर बिनौता से जुगल टेलर सुन्दरलाल पारस पुष्कर कैलाश टेलर आदि उपस्थित थे भोजन प्रसादी के लाभार्थी किशन लाल टेलर रहे।