Invalid slider ID or alias.

ग्राम पंचायत आजोलिया का खेड़ा प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं मंहगाई राहत कैम्प आयोजित हुआ।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की मंशा के अनुसार गरीब किसानों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करके किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं मंहगाई राहत कैम्प 2023 की शुरुआत की गई है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत आजोलिया का खेड़ा ब्लॉक गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ में आयोजित हुआ, लोगों के लिए यह शिविर वरदान साबित हुआ। कृषक अकबर गतः 34 वर्षो से सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट काटकर परेशान हो चुके थे। जो काम कृषक अकबर का 34 वर्षों में नहीं हुआ वही प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में इनका काम एक दिन में हो गया।

दूसरों का दुःखड़ा दूर करने वाले तेरा।
दुःख दूर करेगा राम।” किए जा तु जग में भलाई के काम।

प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैम्प 2023 के तहत उपखण्ड क्षेत्र में लगने वाले प्रत्येक शिविर का शुभारम्भ शिविर प्रभारी रामसुख गुर्जर उपखण्ड अधिकारी गंगरार द्वारा इस भजन के साथ शिविर का शुभारंभ किया जा रहा है।उन्होंने शिविर के प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को इस भजन को आत्मसात कर शिविर में आने वाले गरीब ग्रामीणों की पीड़ा व जन समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसका एक छोटा सा उदाहरण शिविर आजोलिया का खेड़ा में देखने को मिला जब अकबर ग्राम निवासी आजोलिया का खेड़ाको 34 वर्षो तक कृषि भूमि राजस्व रिकार्ड में नाम शुद्धिकरण करवाकर लाभान्वित किया अकबर ग्राम आजोलिया का खेडा़ का निवासी है। अकबर एक किसान है इनकी ग्राम पंचायत आजोलिया का खेडा़ में कृषि भूमि है। जिसमे राजस्व रिकॉर्ड में इनका एवं इनके पिता का नाम अकबर पुत्र अल्लाबेली पिनारा दर्ज था। जबकि कृषक के अन्य दस्तावेजों में अकबर पुत्र सुभान मोहमद अंकन है, इस वजह से कृषक को किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया जिससे कृषक को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। कृषक सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने के लिए अपनी कृषि भूमि में नाम शुद्धिकरण करने के लिए गत 15 वर्षो से उपखण्ड क्षेत्र में लग रहे शिवरों में नाम शुद्धिकरण के लिए प्रार्थना-पत्र भी दिये परन्तु इनके नाम का शुद्धिकरण नहीं हो पाया। कृषक अकबर पूरी तरह से नाम शुद्धिकरण की आश छोड़ चुके थे इतने में कृषक को जानकारी मिली कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान प्रशासन गांवों के संग अभियम एव राहत कैम्प 2023 के तहत शिविर ग्राम पंचायत- आजोलिया का खेडा़ में लगाया जायेगा। जिसमें शुद्धिकरण से सम्बन्धित कार्य भी किये जायेंगे। कृषक अकबर ने शिविर में आकर राजस्व रिकॉर्ड में नाम शुद्धिकरण का आवेदन किया व कृषक ने अपनी समस्या शिविर प्रभारी राममुख गुर्जर को बताया जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए उन्होंने पटवारी को बुलवाकर कृषि भूमि में नाम शुद्धिकरण करने हेतु आवश्यक दस्तावेजों को तैयार करवाकर मौके पर ही जमाबंदी की प्रतिलिपि हाथोंहाथ कृषक अकबर को उपलब्ध कराकर कृषक को राहत प्रदान की। जिस पर कृषक ने राज्य सरकार व शिविर प्रभारी रामसुख गुर्जर का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की आज मैं और मेरा परिवार बहुत खुश है। प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं मंहगाई राहत कैम्प 2023 का शिविर मेरे और मेरे परिवार के लिए एक वरदान साबित हुआ। अब मुझे सारी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पायेगा। आज मैं बहुत खुश हूँ।

Don`t copy text!