वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।वरिष्ठ नागरिक मंच की गांधीनगर उपशाखा की मासिक सभा त्रिपोलिया हनुमान मंदिर में आयोजित हुई जिसमें मंच संस्थापक स्व.श्री आर. सी. डाड़ को उनकी दूसरी पुण्य तिथि व जन्म जयंती पर उनके योगदान को हर वक्ता ने याद किया व अपने अनुभव बांटे व वरिष्ठो ने सामूहिक निर्णय लिया कि हरवर्ष 3 मई को वरिष्ठ स्वाभिमान दिवस के रुप में मनाया जाएगा व वरिष्ठो के जींवन में श्री डाड़ के योगदान को स्मरण कर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
महासचिव राधेश्याम आमेरिया ने बताया कि इस सभा मे मंच की खुशियां बांटो कार्यक्रम को कई वर्षों से अनवरत चलाने हेतु श्री अमरकंठ उपाध्याय को अतिगौरवशाली “आर.सी.डाड़ मेमोरियल उत्कृष्टता पुरुस्कार “से सम्मानित भी किया गया।
विभिन्न वक्ताओं के दिये सुझाव अनुसार मंच ने सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया व मंच की अतिमहत्वपूर्ण श्रवण कुमार योजना को अनवरत जारी रखने का भी निर्णय लिया गया जिसमें उन पुत्र-पुत्रवधुओं को मंच घर जाकर सम्मानित करता है जो अपने माता पिता की सेवा कर अच्छी देखभाल कर रहे है।
सभा सर्वधर्म प्रार्थना के साथ जिलाध्यक्ष बसंतीलाल जैन की अध्यक्षता, हरपाल सिंह राठी के मुख्य आथित्य देवीलाल आमेरिया, डॉ भागवत सिंह तंवर, डी एस. जोशी, डॉ योगेश व्यास के विशिष्ठ आथित्य में शुरू हुई।
सभा को रामनरेश डाड़,हरपाल सिंह राठी, राधेश्याम आमेरिया, कमलाशंकर मोड़,अमरकंठ उपाध्याय, मदन लाल टेलर, लक्ष्मीनारायण भारद्वाज,राष्ट्रीय कवि नंदकिशोर निर्झर,डॉ योगेश व्यास, डी एस जोशी, राधेश्याम सोनी, डॉ भागवत सिंह तंवर, भेरूलाल दशोरा,चंद्रप्रकाश खटोड़, महेंद्र जैन,देवीलाल आमेरिया, शशिरंजन तिवाड़ी व बसंतीलाल जैन ने विभिन्न विषयों पर संबोधित किया व एक स्वर से स्व. आर.सी.डाड़ के द्वारा स्थापित वरिष्ठ नागरिक मंच व वरिष्ठो के कल्याण हेतु किये गए कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की।
सभा मे उक्त वक्ताओं के अलावा गिरिजाशंकर दशोरा, रमेश चंद्र ओझा,मोहनलाल श्योपुरा, हरक लाल,चंद्रकिशोर व्यास, एन एस गोड़ले,श्याम वैष्णव, के.एल.नारानीवाल, माणक चंद जैन,राधेश्याम भट्ट, कृष्णगोपाल सोनी,नंदलाल बलवानी, महेश बसेर,जगदीश चंद्र चोखडा, अम्बालाल श्रीमाल, कैलाश तिवाड़ी, ओ.पी.ओझा, ओमप्रकाश चुलेट,गोपालप्रसाद गौड़, सुरेश चंद्र शर्मा, श्याम लाल खत्री श्रवण कुमार मुकेश टेलर सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश आमेरिया ने किया व धन्यवाद गिरिजाशंकर दशोरा ने दिया तथा सभा नए उत्साह के साथ राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुई।