वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। पारसोली कस्बे से अलग अलग दो मामलों में चोरी गए एक ट्रैक्टर व दो ट्रॉली चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पारसोली थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर व ट्रॉलियों को बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से वाहन चोरी की और वारदातें खुलने की संभावना है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि कस्बा पारसोली से दिनांक 08.11.2022 की रात्री को प्राइमरी स्कूल के पीछे खड़ी ट्रोली एवं दिनांक 20.04.2023 की रात्री को एक मकान के बाहर खड़े ट्रेक्टर ट्रोली चोरी होने की वारदातो में थानाधिकारी पारसोली महेन्द्र सिंह मय पुलिस जाप्ता द्वारा चोरी गई ट्रेक्टर ट्रोलियों व आरोपियों की तलाश शुरु की गई। तलाशी के दौरान घटनास्थलो की बीटीएस एवं कॉल डिटेल प्राप्त कर विश्लेषण किया गया। संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी गई एवं घटनास्थल से लेकर भीलवाडा तक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाकर ट्रेक्टर ट्रोलियों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान पारसोली निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र मुनीर अहमद, राजकुमार पुत्र हिरालाल मेवाडा, कमलेश पुत्र रघुनाथ मेवाडा की गतिविधियां संदिग्ध होने से तकनीकी साक्ष्यों तथा सीसीटीवी कैमरो के आधार पर घटना दिनांको को तीनो की चोरी की घटनाओं में संलिप्तता के संबंध में साक्ष्य संकलित किये गए। तीनों आरोपियों द्वारा उक्त दोनो वारदातों को अंजाम देना पाया गया।
आरोपियों सद्दाम हुसैन, राजकुमार व कमलेश मेवाडा की गिरफतारी हेतु विभिन्न स्थानो पर दबिश दी जाकर तीनों को गिरफतार किया गया। तीनों आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर मनोवैज्ञानिक एवं तकनीकी रूप से पूछताछ कर एक ट्रेक्टर एवं दो ट्रोलियां बरामद की गई है।
आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। जिनसे चोरी की दूसरी वारदातो के संबंध में पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है।