Invalid slider ID or alias.

पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड भाजपा बस्सी मंडल के कार्यकर्ताओं ने सुना।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।


चित्तौडग़ढ़।भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल बस्सी के 19 शक्ति केंद्रों पर पीएम मोदी के मन की बात का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंडल महामंत्री रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया कि मंडल अध्यक्ष भँवर सिंह खरड़ी बावड़ी के नेतृत्व में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मन की बात का कार्यक्रम का 100 वां एपिसोड भाजपा बस्सी मंडल के विभिन्न शक्ति केंद्रों पर कार्यकर्ताओं ने सुना। मन की बात के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा चरैवेति चरैवेति चरैवेति यानी चलते रहो-चलते रहो-चलते रहो की बात कही, उन्होंने कहा कि आज हम इसी चरैवेति चरैवेति की भावना के साथ ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड पूरा कर रहे हैं। हर एपिसोड में देशवासियों के सेवा और सामर्थ्य ने दूसरों को प्रेरणा दी है, इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एक तरह से ‘मन की बात’ का हर एपिसोड अगले एपिसोड के लिए जमीन तैयार करता है, ‘मन की बात’ हमेशा सद्भावना, सेवा-भावना और कर्तव्य-भावना से ही आगे बढ़ा है।

मंडल के शक्ति केंद्र मानपुरा, सेमलपुरा, नगरी आँवलहेड़ा, घोसुंडी, सोनगर, पालका, बस्सी, केलझर,बिजयपुर,अमरपुरा, सादी, पाल,अभयपुर, उदपुरा, घटियावली, गिलुंड, नेतावलगढ़ पाछली, ऐराल मन की बात का कार्यक्रम का आयोजित किया। मन की बात कार्यक्रम सुनने के दौरान मंडल महामंत्री सोहन खटीक, बस्सी नगर अध्यक्ष रामस्वरूप पुरोहित,नंद किशोर कोठारी गोपाल चौबे, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष रतन धाकड़, एसटी मोर्चा मंडल अध्यक्ष राकेश मीणा, मंडल उपाध्यक्ष किशन सुथार,मथुरा लाल जाट,मंडल मंत्री शिवलाल शर्मा,सुरेंद्र व्यास, हरीश चंद्र सिंह, मंडल प्रवक्ता खेमराज गुर्जर, शक्ति केंद्र संयोजक दिनेश राव,जगदीश धाकड़, जगदीश हजूरी,शांति लाल डांगी, राजेंद्र सिंह,भँवर सिंह, उपसरपंच रतन सेन, ज्ञानेश्वरपुरी, कमल कोठारी, जीएसएस अध्यक्ष रामेश्वर धाकड़, अशोक सिंह, सत्यनारायण वैष्णव,लखन कुमावत, सत्यनारायण मीणा, हाकम गिरी,भेरु गिरी,भैरू साहू, शंभू गिरी, गोविंद मूंदड़ा,रतन धाकड़, कालू धाकड़ ,विश्वप्रताप सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

Don`t copy text!