Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-आकोला गौण मंडी में समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीद शुरू।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।

आकोला। कस्बा मे गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद शुक्रवार से शुरू किया गया। कस्बा के स्थित गाडरीयावास के गाैण कृषि मंडी मे लिया जाएगा, भारतीय खाघ निगम की और से आकोला मे गेहूं की खरीद शुक्रवार काे काम शुरू कर दिया गया।
खरीद केंद्र के गुणवत्ता निरीक्षक हार्द गोस्वामी ने बताया कि- खरीद केन्द्र के लिए बारदानाे की व्यवस्था की गई है, इस वर्ष गेहूं खरीद का समर्थन मूल्य 2125 रूपये प्रति क्विटल की दर से खरीदा जाएगा, साथ ही बारिश से प्रभावित गेहूं भारत सरकार के मापदंड से छूट देते हुए कटौती के बाद खरीद का प्रावधान किया है। किसान राज्य सरकार के पार्ट्स पर पंजीयन कर सकते हैं। भारतीय खाद्य निगम के गुणवत्ता निरीक्षक द्वारा व ठेकेदार माहेश्वरी इन्टरप्राइजेज रोशनलाल मालीवाल की उपस्थिति मे किसानों द्वारा लाये गये खाद्यान्न का खरीद कर दिया गया।
मंण्डी संचालक ने बताया कि किसानाे काे दस्तावेज साथ लाएं। समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए किसान काे ऑनलाइन करवाने के बाद गिरदावरी की मूल प्रति, फाेटाे पहचान पत्र या फाेटाे युक्त अन्य दस्तावेज राशनकार्ड, जॉब कार्ड, क्रेडिट कार्ड पासपाेर्ट, आधार कार्ड मे से एक दस्तावेज, बैक पास बुक या केसिल चेक की प्रति साथ लानी हाेगी।

Don`t copy text!