युवाओं, किसानो में कांग्रेस के प्रति भारी आक्रोश है, यह आक्रोश महाघेराव और जन आक्रोश में साफ दिखेगा: गजेंद्र प्रताप सिंह।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।भारतीय जनता पार्टी चित्तौड़गढ़ द्वारा राजस्थान सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण एवं जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध 27 अप्रेल को चित्तौडग़ढ़ में आयोजित जनाक्रोश व विशाल महाघेराव में भाजपा युवा मोर्चा बस्सी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह बस्सी ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ को चित्तौड़गढ़ आने लिये बस्सी मण्डल की हर ग्राम पंचायत से युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ को प्रत्येक पंचायत की ज़िम्मेदारी, जिसमें ग्राम पंचायत बस्सी से रतन लोहार, गोपालनगर से हरीश वेष्णव, सेमलपुरा से हस्तिमल धाकड़ व राजकुमार शर्मा, नगरी से राजेंद्र सिंह व भारत श्रीमाली, आवलहेड़ा से रतन लाल सेन व कन्हैया लाल कुमावत, घटियावली से किशोर सिंह व ज्ञानपुरी गोस्वामी, सौनगर से रामेश्वर धाकड़ व जीवन सिंह, कमलेश, घोसूडी से भवर सिंह, गिलूण्ड से मुकेश डागी व जगदीश डागी, नेतावल से गोवर्धन सिंह व शेर सिंह, सादी से शम्भु लाल जाट व नारायण लाल बँटी, पाल से गोपाल नाथ व छोटू लाल,अभयपुर से अभीराज सिंह व अमरचंद गुर्जर, पालका से कन्हैया लाल धाकड़ व मनोज मेगपुरा, केल्ज़र से उदय लाल गुर्जर व आशाराम जाट, बद्री लाल मीणा, विजयपुर से सूर्यवीर सिंह, उद्पुरा से रतन लाल शर्मा व शोकीन धाकड, ऐराल से मुकेश गायरी को आमसभा एव जन आक्रोश महाघेराव में अधिक से अधिक संख्या में वाहनो के माध्यम से युवा कार्यकर्ताओ को लाने की ज़िम्मेदारी सुनिश्चित की गई।
मंडल अध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के प्रति युवाओं में आक्रोश है और यही आक्रोश हजारों युवा इस जन आक्रोश और महाघेराव में पहुंचकर प्रकट करेंगे और कांग्रेस सरकार को राजस्थान से उखाड़ फेकने का काम करेंगे।