Invalid slider ID or alias.

साडास में प्रशासन गांव के संग एवं महंगाई राहत कैंप 2023 का आगाज।

 

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साडास में प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ उपखंड अधिकारी रामसुख गुर्जर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष परमेश्वर जाट, प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह, तहसीलदार गजराज मीणा, विकास अधिकारी खूबचंद आमेरिया, सीबीओ महेश चंद्र व्यास, सरपंच साडास सुखी देवी रेगर , सरपंच प्रतिनिधि रमेश प्रसाद रेगर एवं समस्त विभागों के अधिकारीगण एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।
उपखंड अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा महंगाई राहत कैंप का आयोजन संपूर्ण राजस्थान में 24 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक किया जाएगा। जिसके तहत गंगरार ब्लॉक में तीन स्थाई कैंप गंगरार, साडास एवं कांटी ग्राम पंचायतों में लगेंगे तथा इसके अतिरिक्त प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में राजस्थान सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और राहत प्रदान करने हेतु निम्न 10 सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने का आह्वान किया जाएगा।
महंगाई राहत कैंप में विभिन्न योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाकर 233 गारंटी कार्ड मौके पर ही वितरित किए गए।
तहसीलदार गजराज मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के बजट 2023 के लक्ष्य “बचत ,राहत और बढ़त “नारे के लक्ष्य को इन 10 बड़ी सरकारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाकर प्राप्त किया जा सकता है। निशुल्क योजनाओं से गरीब आदमी को बचत होगी जब बचत तो इस राहत से उसको आर्थिक बढ़त होगी जिससे जनता का सर्वांगीण विकास होगा साथ ही सीबीओ महेश कुमार व्यास ने भी अपने विचार व्यक्त किए। महगाई राहत कैम्प के साथ लग रहें प्रशासन गावों के संग अभियान में ब्लॉक स्तर के विभिन विभागों द्वारा कैम्प स्थल पर आए परिवादों का हाथों हाथ निस्तारण किया गया।

Don`t copy text!