Invalid slider ID or alias.

गंगरार-विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लिया।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार।विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लिया तथा आमजन की समस्या सुन निराकरण का आश्वासन दिया। विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने बडलिया, भाणपी, करतियास, मोटलियास, कोजूंदा एवं लाल सिंह जी का खेड़ा पहुंचे तथा ग्रामीणों से मिलकर अभाव अभियोग एवं जन समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने भाणपी में विधायक मद से खुला 5 लाख रुपए लागत के बरामदा का लोकार्पण किया। अपने दौरे के दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र में अनगिनत विकास के काम करवाए। शिक्षा चिकित्सा, सड़कों के निर्माण कार्य सहित कई योजनाओं को मूर्त रूप दिया। घर घर पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिए चंबल परियोजना के तहत करोड़ों रुपए स्वीकृत करवाएं।
दौरे का शुभारंभ सदा पुरा से धारण किया, विधायक ने दादिया में नव क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन किया तथा 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले खेल स्टेडियम का शिलान्यास किया वही गोवलिया मे प्रजापत समाज द्वारा निर्मित करवाए जा रहे समाज के भवन का भी शिलान्यास किया। गोवलिया सरपंच सुखराज सालवी ने विधायक का पुष्पहार एवं साफा पहना कर स्वागत किया गया। दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम मैं जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बागमल जाट, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष परमेश्वर जाट, निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष बालूराम जागेटिया, प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राणावत ,राधेश्याम वैष्णव गोवलिया सरपंच सुखराज सालवी नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कमलेश शर्मा खारखनदा सरपंच देवी लाल जाट, साडास सरपंच प्रतिनिधि रमेश प्रसाद रेगर ,लालास सरपंच प्रतिनिधि शंकर लाल जाट, शंकर लाल खटीक एवं अमित चौधरी विधायक के निजी सहायक राजू रेबारी भैरुलाल गुर्जर गोणिया आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी साथ थे।
विधायक के भाणपी पहुंचने पर साडास सरपंच प्रतिनिधि रमेश प्रसाद रेगर आदि कार्यकर्ताओं ने विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी को साफा एवं माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।

Don`t copy text!