निम्बाहेड़ा माहेश्वरी युवा संगठन के कन्हैया माहेश्वरी तहसील अध्यक्ष और अंशुमान गुप्ता को तहसील महामंत्री नियुक्त किया।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।संगठन के जिला महामंत्री अंकित गटयानी ने बताया कि माहेश्वरी युवा संगठन की तहसील निम्बाहेड़ा की साधारण बैठक कंचन रेसोर्ट में आयोजित हुई जिसमें इकाई से लेकर राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित हुए।
चित्तौरगढ़ जिला माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष लोकेश समदानी ने बताया कि साधारण सभा मे तहसील निम्बाहेड़ा का आगामी सत्र के लिये तहसील स्तर पर युवा संगठन की कार्यकारणी के गठन को लेकर चर्चा की गई।
प्रदेश सयुक्त मंत्री पीयूष शारदा ने बताया कि सर्वप्रथम भगवान महेश के समक्ष अतिथियो के द्वारा दीप प्रज्वलन एवम महेश वंदना से कार्यकम की शुरुआत की गई। अथितियों का तिलक करके उपरना पहना कर स्वागत किया गया।
संगठन के अभय माहेश्वरी ने बताया कि साधारण सभा मे अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के निर्देशन से दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संघठन के मार्गदर्शन में चित्तौड़गढ़ जिला माहेश्वरी युवा संघठन द्वारा जिले में युवा संघठन का तहसील स्तर पर गठन किया गया।
राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य देवकरण समदानी ने बताया की गठन के क्रम में जिले में तहसील स्तर पर पहली बार निम्बाहेड़ा तहसील कार्यकारिणी का गठन किया गया जहाँ सर्वसम्मति से कन्हैया माहेश्वरी को तहसील अध्यक्ष पद पर एवम अंशुमान गुप्ता को महामंत्री पद पर सर्वसम्मति से नियुक्त किया।
सभी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं महामंत्री का उपरना ओढ़कर माला पहनाकर स्वागत कर स्वर्णिम कार्यकाल की बधाई एवम शुभकामनाएं दी।