श्रीशैलम में आयोजित छात्रावास और धर्मशाला उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल खटीक ने कहा सामाजिक कुरीतियां मिटा कर आगे बढ़ेगा खटीक समाज।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। अब वह दिन दूर नहीं जब सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में खटीक समाज ऊचाइयां छुएगा। सामाजिक कुरीतियाँ मिटा कर ही आगे बढ़ेगा खटीक समाज।
उक्त विचार अखिल भारतीय खटीक समाज के आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम में आयोजित छात्रावास और धर्मशाला उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल खटीक ने व्यक्त किए।
जानकारी देते हुए जनरल सेक्रेटरी कालूराम खटीक ने बताया कि आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम में मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग में खटीक समाज छात्रावास और धर्मशाला के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री विरेंद्र कुमार खटीक ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि खटीक समाज एक सुदृढ़ समाज है जो शिक्षा के द्वारा ऊंचाइयां छू रहा है। संबोधित करते हुए वाइस चेयरमेन डाबीकर श्रीनिवास ने कहा कि पूरे देश में खटीक समाज को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए। कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के मंत्री श्रीनिवासुलू तथा राज्यसभा सांसद श्रीजी मरेलू रेड्डी ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ से कालूराम खटीक, सुरेश खोईवाल, सुरेश दायमा सहित कई पदाधिकारियों सम्मिलित हुए। देश के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी बात रख कर खटीक समाज के विकास के लिए आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन बालाजी निवासिनी ने किया