वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा में डकैती, मारपीट, हत्या का प्रयास, नकबजनी, बलवा करना आदि अपराधों में लिप्त रेंज स्तर के टॉप टेन अपराधियों में चयनित इनामी अपराधी को चंदेरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी चंदेरिया थाने के धारदार हथियार के साथ हत्या के प्रयास व बलवा करने के प्रकरण में वांछित चल रहा था।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि चंदेरिया थाने के धारदार हथियार के साथ हत्या का प्रयास व बलवा करने के प्रकरण में वांछित अपराधी बड़ोदिया थाना चंदेरिया निवासी लादू लाल पुत्र किशनलाल भाम्भी को चंदेरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ जिला चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा में एनडीपीएस एक्ट, मारपीट, डकैती, हत्या के प्रयास, नकबजनी, अवैध हथियार रखना व बलवा करना सहित कुल 11 प्रकरण दर्ज होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दो हजार रुपये ईनाम की घोषणा की गई थी, जो जून 2021 से फरार चल रहा था। जिसे थानाधिकारी चंदेरिया कैलाश खटीक के नेतृत्व में गठित टीम थाने के हेड कांस्टेबल गोपाल लाल, हैडकानी राजकुमार, कानि. प्रवीण कुमार साइबर सेल व विशेष भूमिका में कॉन्स्टेबल धर्मराज द्वारा गिरफ्तार किया गया।