वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली। क्षेत्र के मित्रपुरा व बौंली तहसील के राजस्व सेवा परिषद के कर्मचारियों ने अपनी लंबित 7 सूत्रीय मांगों को पूरा करने को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम बौंली तहसीलदार बृजेश मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अंकित किया गया है कि 4 अप्रैल 2021 को राजस्थान सरकार व कर्मचारियों के मध्य हुए समझौते को अब तक भी लागू नहीं किया गया है इस मामले को लेकर 6 अप्रैल 2023 को राजस्थान राजस्व सेवा परिषद द्वारा प्रेस वार्ता करभी अवगत कराया गया था ज्ञापन पर मांगे नहीं मानी गई तो राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के कर्मचारियों द्वारा 20 व 21 अप्रैल 2023 को तहसील, उपखंड,व जिला मुख्यालय पर अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा फिर भी सरकार ने मांगे नहीं मानी तो 24 अप्रैल 2023 से सभी कार्य प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान का बहिष्कार किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।सात सूत्रीय मांगों में नायब तहसीलदार का पद पदोन्नति से घोषित करना। सीधी भर्ती के आरटीएस को सीधे तहसीलदार पद पर सेवा देना। एवं तहसीलदार सेवा के 50% पदोन्नति से एवं 50% पद सीधी भर्ती से करना। पटवारी व भूअभिलेख निरीक्षक नायब तहसीलदार व तहसीलदार केडर का पुनर्गठन किया जाकर आवश्यकतानुसार नव पद सृजित किया जाना। पटवारी व भू अभिलेखों के पद पर फील्ड में 1.3 के अनुसार गठन करना सहित 7 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते समय सत्यनारायण ऑफिस कानूगो, मनराज गिरदावर, किरोडीलाल, जयप्रकाश, भीम सिंह, हरिमोहन, देवेंद्र, माया कुमारी, गणेश, मंजिता गौरीशंकर, रामअवतार, सोना कुमारी, मेनराज सहित सभी राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे।