वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षेत्र के सामरी ग्राम पंचायत के अमरपुरा में उप स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम एवं कार्यकर्ता स्नेह मिलना समारोह आयोजित हुआ जिसमे मुख्य अतिथि अध्यक्ष, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत अध्यक्षता नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने की राज्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के आधार पर राजस्थान में अगली बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी उन्होंने कहा की उनकी कल्याणकारी योजनाए और उनका पांच साल का किया हुआ काम उनकी सरकार को रिपीट करवा सकता है इसके लिए हमने युवा टीम को ब्लॉक अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्षों व वार्ड और पंचायत अध्यक्षों की जिम्मेदारी सौंपी है हमारे अनुभव से यह युवा टीम सरकार की योजनाएं का घर घर तक प्रचार प्रसार कर सरकार को रिपिट करवाने में अहम योगदान देगी उन्होंने कहा है की राजस्थान में अगर कांग्रेस सरकार रिपीट होगी उनकी चिरंजीवी, पेंशन जैसी योजनाएं और मजबूत होंगी।
राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, कृषि, चिकित्सा, सामाजिक सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार ने 110 करोड की सड़के स्वीकृत की है यूवाओ के लिए चित्तौड़गढ़ के ग्राम पंचायतों में 35 खेल स्टेडियम के लिए 18 करोड़ स्वीकृत हुए 12 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं 25 विद्यालय माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किए है विधार्थियो के लिए 58 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का संचालन चिकित्सा के क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ सेटेलाइट हॉस्पिटल बस्सी जिला चिकित्सालय चंदेरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 3 नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 5 उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत हुए।