कांग्रेस ने रचा इतिहास, स्थानीय विधायक ने जनता से झूठे वादे किये, हमने हारने के बाद भी विधानसभा में करवाये 1542 करोड़ के विकास कार्य: राज्यमंत्री जाड़ावत।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने चित्तौड़गढ़ शहर के 60 वार्ड अध्यक्षों की बैठक ली, उन्होंने कहा हारने के बाद भी चित्तौड़गढ़ विधानसभा में कांग्रेस ने कराए 1542 करोड़ रूपए के विकाए के कार्य पहले 70 साल में 2 कॉलेज अभी राज्य सरकार से साढ़े चार साल में 9 कोलेज मिलना सबसे बड़ी उपलब्धि।
चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजबूती देने के लिए राज्यमंत्री, सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में कांग्रेस की वार्ड स्तर के अध्यक्षों की बैठक महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्रीनाथ वाटिका में आयोजित हुई।
उन्होंने वार्ड अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा है कि आप पार्टी के मुख्य स्तंभ हो पार्टी आपको पार्टी संगठन सत्ता की मुख्यधारा में लाना लक्ष्य रहेगा कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ और उनकी नीतियों और फैसलों से जनता को अवगत करवाने के साथ उनका प्रभावी तरीके से प्रचार प्रसार आपके माध्यम से किया जाएगा।
उन्होंने कहा की अग्रणी भूमिका में रहकर केंद्र की सत्ताधारी मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं महंगाई बेरोजगारी मुद्दे को कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र की भ्रष्ट व झूठे वादों वाली भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस बूथ स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाएगा मोदी सरकार के जन विरोधी कार्यों को आमजन को बताना होगा एवं गहलोत सरकार की किसानो यूवाओ कर्मचारियों गरीबों के पक्ष में किए फैसले को लोगो तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभानी होंगी।
उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक ने पूर्व में चुनाव के दौरान लोगों को गुमराह करते हुए जितने भी वायदे किए थे, वह सब झूठे साबित हुए हैं उन्होंने विधायक को चुनौती देते हुए कहा कि वे कोई ऐसा एक बड़ा कार्य बताएं, जो भाजपा सरकार के कार्यकाल में राजस्थान सरकार से लाए हो। वो सत्ता में रहते हुए भी राजस्थान सरकार से चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र को कोई बड़ी सौगात नही दे पाए वो राज्य सरकार से 5 करोड़ का कार्य भी नही ला पाए जबकि मेने चुनाव हारने के बाद भी राज्य सरकार से 1542 करोड़ के विकास कार्यों को क्षेत्र की जनता को समर्पित किया है।