वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@श्री सत्यनारायण कुमावत।
चित्तौडग़ढ़। राम चौक निवासी राजू लाल शर्मा हलवाई ने जानकारी देते हुए बताया कि कई दिनों से पैंथर की दहाड़ सुनने को मिलती है वही पहले भी कई बार पैंथर द्वारा कई बछड़ों एवं गायों का शिकार कर चुका है ग्रामीणों द्वारा पहले भी वन विभाग में कई बार शिकायत दी ओर पिंजरा लगवाने की भी मांग की गई थी लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक किसी प्रकार की कोई पैंथर को पकड़ने की कार्रवाई नहीं की गई जिससे गांव में दहशत का माहौल है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन इस घटना से गांव में महिलाएं और बच्चे सभी दहशत में है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द पिंजरा लगाकर पैंथर को पकड़ा जाकर ग्रामीणों को राहत दिलाई जाए ताकि पशुधन की जो हानि हो रही है वही हानि से बेचा जा सके।