Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी-कुमावत समाज ने बिनोता मे सामूहिक विवाह सम्मेलन की बैठक आयोजित कर तुलसी विवाह की लग्न पत्रिका लिखी।

 

वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।

बिनोता। कस्बे में क्षत्रिय मेवाड़ा कुमावत समाज के तत्वाधान एवं चारभुजा सेवा संस्थान व पांच गाँव चोखले के सानिध्य में तृतीय आदर्श एवं तुलसी विवाह सम्मेलन 23 अप्रैल अक्षय तृतीया को लेकर श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर पर समाजजनों की उपस्तिथि सामूहिक बेठक आयोजित कर लग्न पत्रिका लिखी गयी।
लग्न पत्रिका शास्त्री पंकज भारद्धाज ने धार्मिक एवं सामाजिक परम्परानुसार शुभ मुहर्त में विधि-विधान से तुलसा जी की लग्न पत्रिका लिखी।
मिडिया प्रभारी मनोज अन्यावडा ने बताया की लग्न पत्रिका को रेवास-देवड़ा मध्यप्रदेश कुमावत समाज के वहाँ पर भेजकर अक्षय तृतीया पर श्री चारभुजानाथ की बरात लेकर आने के लिए निमन्त्रण दिया।
लग्न पत्रिका लिखते समय पटेल प्रकाश अन्यावडा, लाल चन्द जरान्दरा, कमेटी अध्यक्ष सत्यनारायण अन्यावडा, उपाध्यक्ष मदनलाल टांक, सचिव सोहन लाल अन्यावडा, सह सचिव अनिल नगरिया, कोषाध्यक्ष गोंविंद होरंगी, उप कोषाध्यक्ष भगवती लाल दोराया, दुर्गा शंकर सिंधु,रतनलाल जरान्दरा, मनोहर लाल अन्यावडा, सुरेश छापरवाल,शंकर लाल रेणा, गोरीशंकर पडियार, बगदीराम पालड़िया,शोभाग मेरावडीया, भेरु लाल अन्यावडा सहित कमेटी के पदाधिकारी सदस्य समाज जन मौजूद थे।

Don`t copy text!