राज्यमंत्री जाड़ावत के नेतृत्व मे बह रही विकास कि गंगा, मुख्यालय पर विधि महाविद्यालय के लिए 4 करोड 50 लाख की राशि कि स्वीकृती जारी।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया की संयुक्त शासन सचिव वित्त हेमपुष्पा शर्मा ने आदेश जारी किए है जिनसे चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर नवीन राजकीय विधि महाविद्यालय के लिए 4 करोड़ 50 लाख की राशि स्वीकृत कर 20 पद के सृजन की सहमति प्रदान की है।
उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के बिन्दु सं. 347.010 की क्रियान्विति के कम में चित्तोडगढ़ में नवीन राजकीय विधि महाविद्यालय खोलने की सहमति प्रदान की गई विभाग के प्रस्तावानुसार चितौड़गढ़ में नवीन राजकीय विधिमहाविद्यालय के लिये बजट मद में निम्नानुसार 20 नवीन पदों के सृजन की सहमति प्रदान की गई महाविद्यालय सहमत पदों की संख्या कुल 20 की गई।
स्वीकृत पदों में प्राचार्य 1, सहायक आचार्य 8, पुस्तकालयध्यक्ष 1, शारीरिक शिक्षक 1, सहायक लेखाधिकारी 1, अति प्रशासनिक अधिकारी 1, सूचना सहायक 1, वरिष्ठ सहायक 1, कनिष्ठ सहायक 2, बुक लिफ्टर 1, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 1 सहित 20 पद स्वीकृत किए गए है।
उक्त आदेश में पद वित्त विभाग की आई.डी. स. 102101918 दिनांक 21.05.2021 में प्रदान किये गये परामर्श अनुसार गठित सोसाइटी के अधीन रहेंगे, सोसाइटी के तहत कार्मिकों की उपलब्धता होने तक नवीन महाविद्यालयों में विद्या संबल मॉडल पर विषय विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में / विद्यमान नियमित कार्मिकों को आवश्यकतानुसार लगाया जा सकेगा। साथ ही बुक लिफ्टर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर नियमित / सोसाइटी के माध्यम से कार्मिक उपलब्ध नहीं होने तक इन पदों पर रेक्सको से / सेवानिवृत्त कार्मिक रखे जाने की सहमति प्रदान की गई है, वेतनादि एवं महाविद्यालयों के संचालन हेतु आवश्यक आवर्तक / अनावर्तक व्यय के संबंध में विभाग को वित्तीय वर्ष 2023-24 में उपलब्ध बजट प्रावधान का उपयोग करने एवं फर्नीचर, उपकरण एवं कम्प्यूटर क्रय के संबंध में आवश्यकतानुसार वांछित प्रस्ताव यथा समय प्रस्तुत करने का परामर्श प्रदान कर महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए 4.50 करोड़ के व्यय की सहमति प्रदान की गई है जो की वित्त विभाग में सक्षम स्तर से अनुमोदित की गई है स्वीकृति जारी होने पर शीघ्र महाविद्यालय का निर्माण शुरू होगा।