वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।सभी संविदा मशीन विद मैन कम्प्यूटर ऑपरेटर मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम जनता के लिए चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के सॉफ्टवेयर मे रिकोर्ड संधारण के साथ-साथ अपने कार्यस्थल में इस योजना के साथ राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के साथ कार्यालय में कम्प्यूटर संबंधित अन्य समस्त प्रकार के कार्य करते है ।
उन्होंने बताया कि पूर्व मे भी दिनाक 23 मार्च 2023 को जिला कलेक्टर ओर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को हमारी जायज मांग को लेकर अवगत करवाया था एवं 27 मार्च से मांग पूरी नही हाने पर कार्य बहिष्कार की सुचना दि थी, इसके साथ ही प्रदेश कार्यालय से स्वास्थ्य भवन जयपुर तक पैदल मार्च व 1 अप्रैल 2023 से अनिशचित कालीन हड़ताल पर है, हमारी जायज मांगों को पुरी करने हेतु राजस्थान सरकार के लगभग 10 मंत्री व 40 विधायको के मुख्यमंत्री के नाम डिजायर पत्र लिखें है और मुख्यमंत्री को भेजे गयें है, लेकिन आज दिनांक तक किसी भी प्रकार का कोई लिखित आदेश या मौखिक आश्वासन नही दिया गया है, तो समस्त मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में कार्यरत संविदा मशीन विद् मैन कम्प्यूटर ऑपरेटर की उपरोक्त मांगों निराकण करने तक कार्य बहीष्कार करेगे।
अपनी मांगो को लेकर कम्प्यूटर ऑपरेटरो ने जिला कलेक्टर और सीएमएचओ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान शांति लाल गाडरी, निर्मल शर्मा, विश्वपाल सिंह, रफीक, हेमशंकर सेनी आदि सहित कई कम्प्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहें।