Invalid slider ID or alias.

शहीद रूपा जी कृपा जी के 100 वें शहादत दिवस पर अमृत महोत्सव के तहत जिला परिषद करवाएगी खेल प्रतियोगिता।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@ श्री अनिल सुखवाल।

चित्तौड़गढ़। जिला परिषद के शास्त्री भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला प्रमुख डॉ. सुरेश धाकड़ ने बताया कि पिछले वर्ष जिला परिषद द्वारा नवाचार के रूप में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खेलों इण्डिया अभियान के तहत खेल प्रतियोगिता “धाकड कबड्डी” आयोजित की गई थी उसी क्रम में खेलो का बढ़ावा देने के लिये आजादी के 75वें वर्ष को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाते हुए इस वर्ष भी 14 से 18 मई, 2023 को जिला परिषद चित्तौडगढ़ द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शहीद रूपाजी, कृपाजी के शाहदत के 100वें वर्ष स्वर्ण वर्षगांठ के तहत उनकी याद में इस वर्ष कब्बड्डी एवं चालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। खेल प्रतियोगिता का यह आयोजन बेंगू विधानसभा और पंचायत समिति के ग्राम बलवन्तनगर एवं भवरिया में 14 से 18 मई, 2023 को किया जा रहा है।
इसमें चित्तौड़गढ़ जिले की 299 ग्राम पंचायतों से दोनों खेलों की 10-10 खिलाड़ियों की 2 टीमें भाग लेगी। जिसमें ज़िले से लगभग 6000 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाली ग्राम पंचायतों को क्रमशः 5 लाख, 3 लाख एवं 2 लाख विकास कार्य हेतु जिला परिषद् द्वारा दिये जायेंगे, साथ ही खिलाडियों को प्रोत्साहन हेतु प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाली टीमों को क्रमश 31 हजार 21 हजार एवं 11 हजार रूपए पुरूस्कार स्वरूप दिया जाएगा इसके साथ ही प्रत्येक खिलाड़ी को खेलने की (किट) ड्रेस एवं प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।
दोनों खेलों के आयोजन के लिए मैदान तैयार करने एवं अन्य तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है। पूरा आयोजन गर्मी के कारण सांयकालीन एवं रात्रिकालीन समय पर किया जाएगा। इस हेतु मैदान पर पूर्ण लाईटों की व्यवस्था, कबड्डी के लिए मैटींग आदि एवं खिलाड़ियो, आने वाले सहयोगियों, आयोजन में लगने वाले शारीरीक शिक्षकों एवं पंचायतो से आने वाले सभी राजकीय कर्मचारियों के लिए ठहरने व भोजन की व्यवस्था भी वहां के स्थानीय ग्रामीणों, जिला परिषद् चित्तौड़गढ़ एवं विभिन्न उद्योगों के सहयोग से की जावेगी।

Don`t copy text!