वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली।आज आचार्य श्री महाश्रमण की सुशिष्या साध्वी श्री पुण्य प्रभा जी ठाणा 4 का मंगल प्रवेश मंडी रोड स्थित प्रदीप जैन के निवास पर हुआ।
साध्वी श्री पुण्य प्रभा जी ने अपने मंगल प्रवचन में सुसंगत का महत्व बताया तथा कहा कि अच्छी संगति जहा बुद्धि की। जड़ता को नष्ट करती हैं वहीं वाणी को सत्य से सिंचित कर पाप को मिटाती है चित्त को प्रसन्नता देती है और संसार में यश को बढ़ाती है तथा कथानक के माध्यम से संगती के महत्व को बताते हुए कहा सत्संगती तुच्छ मनोवृति ईर्ष्या आदि दृष्ट रोगों से मन को स्वस्थ बनाती है जिस प्रकार कांच सोने का योग पाकर सुंदर रत्न की शोभा पाता है वैसे ही मूर्ख भी सज्जन की संगति से अपने व्यक्तित्व में निखार पाता है
प्रवचन में तेरापंथी सभा आदर्श नगर के धर्मराज जैन व मंडी रोड के श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे ज्ञातव्य है कि साध्वी श्री जी का 17 अप्रैल तक मंडी रोड पर प्रवास रहेगा आगामी 16 अप्रैल को साध्वी श्री जी के सानिध्य में आचार्य महाप्रज्ञ जी की पुण्यतिथि मनाया जाएगा।
यह जानकारी अनिल कुमार जैन एडवोकेट ने दी।