वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जावदा थाना पुलिस ने पिछले 13 सालों से हत्या के मामले में वाछितं पाँच हजार रूपये का ईनामी अपराधी को रविवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी कई समय से खरनई के जंगलों में छुपा हुआ था।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि वर्ष 2010 में जावदा थाना के पतलोई गांव में कन्हैया लाल की कुल्हाड़ी से सिर में मार कर हत्या करने के मामले में 13 सालों से धारा 299 सीआरपीसी मे फरार आरोपी पतलोई थाना जावदा जिला चितौडगढ निवासी शम्भूलाल पुत्र देवा भील की लगातार तलाश की जा रही थी। एसएचओ जावदा कमलचंद मीणा को सूचना मिली कि आरोपी शम्भूलाल खरनई के जंगलो मे छुप रहा है। जिस पर थानाधिकारी कमलचन्द मीणा मय जाप्ता द्वारा खरनई के जंगलों में पहुँच चारो तरफ से घेरा देकर बमुश्किल आरोपी शम्भूलाल भील को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी पर पांच हजार रुपए का ईनाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय से घोषित किया हुआ था।