Invalid slider ID or alias.

गर्मी का रिकॉर्ड टूटे पर विद्यार्थीयों की पढ़ाई ना छूटे दिखने लगी है कंप्यूटर कक्षाओं की रंगत मशगूल करते दिखे आर एस सी आई टी के संचालक।

 

वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।

कपासन।परीक्षा काल के दौर से विद्यार्थी गुजर रहे हैं। दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा समाप्त होने वाली है, ऐसे में आर एस सी आई टी कंप्यूटर कक्षाओं के संचालक अपनी उम्मीद लगाए बैठे हैं। श्री करणी कंप्यूटर सुरपुर के संचालक पृथ्वी सिंह चारण ने अपनी कार्यकुशलता एवम ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ती कंप्यूटर की लोकप्रियता एवम विगत छह वर्षों के बेहतरीन परिणाम के आंकड़े दिखाते नजर आए। श्री करणी कंप्यूटर एवम् आर एस सी आई टी केंद्र के संचालक पृथ्वी सिंह चारण ने बताया कि कंप्यूटर क्षेत्र में हम शहरी क्षेत्रों से बेहतरीन परिणाम देते आए हैं और देते रहेंगे ।विद्यार्थियों की भाग दौड़ी एवम् बढ़ते खर्चे को कम करने के लिए ग्रामीण अंचल में शत प्रतिशत परिणाम के गुणवत्ता युक्त कई बैच निकाले हैं।

Don`t copy text!