Invalid slider ID or alias.

आंचल प्रसूता केंद्र गंगरार मे बच्चों को स्वर्ण प्राशन करवाया।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार।राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय गंगरार में संचालित हो रहे आंचल प्रसूता केंद्र के अंतर्गत आज दिनांक 8/4/ 2023 आंगनबाड़ी नंबर 4 में छोटे बच्चों को 0 से लेकर 5 साल तक के बच्चों को स्वर्ण प्राशन करवाया गया, जिसमें बच्चों की माताओं को परामर्श दिया गया कि बच्चों की साफ -सफाई पर पूरा ध्यान दिया जाए, पौष्टिक भोजन कराएं बाहर के चिप्स कुरकुरे बच्चों को ना खिलाए ताकि बच्चों की सेहत अच्छी रहे। स्वर्ण प्राशन देने से बच्चों का इम्यूनिटी पावर बढ़ता है, स्वर्ण प्राशन में स्वर्ण भस्म, शहद ,देसी घी, यष्टिमधु इत्यादि चीजें होती है, इससे बच्चों की बुद्धि अच्छी होती है और बार-बार बीमार होने की शिकायत बंद होने लगती है स्वर्ण प्राशन से आने वाली भारत की संतान स्वस्थ रहें, बुद्धिमान बने इसी को सोचते हुए आयुष मंत्रालय ने इस योजना को लागू किया है, अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करवाने के लिए आयुर्वेद विभाग को निर्देश दिए हैं अतः इसी के चरण में पहला कदम उठाते हुए गंगरार में आंगनवाड़ी में बच्चों को स्वर्ण प्राशन करवाया गया। यहां पर लगभग 28 बच्चों को स्वर्ण प्राशन करवाया गया, साथ ही यहां पर आंगनवाड़ी में सेनेटरी नैपकिन का वितरण करवाया गया के लिए आशा सहयोगिनी कुसुम पांडे और सहायक का डाल कवर ने सेनेटरी नैपकिन वितरण करने के लिए महिलाओं और शिशुओं को बुलाया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर सरिता आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी राधा भील आयुर्वेदिक नोट कुसुम पांडे आशा सहयोगिनी डाल कवर सहायिका इन्होंने सेवाएं दी।

Don`t copy text!