Invalid slider ID or alias.

हनुमान जन्मोत्सव पर अनोखा हनुमान मंदिर ने निकाली 45वीं शोभायात्रा।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। हनुमान जन्मोत्सव पर शहर में विगत 45 वर्षों से अनोखा हनुमान मंदिर के संरक्षक मदनलाल शर्मा द्वारा भव्य अखाड़ा प्रदर्शन व शोभायात्रा का गांधीनगर सेक्टर नं. 1 स्थित अनोखा हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए ओछड़ी गेट, पाडन पोल, लक्ष्मीनारायण मंदिर, मिठाई बाजार, गांधी चैक, कपड़ा बाजार, चन्दनपुरा, ढूँचा बाजार, सदर बाजार, गोल प्याऊ, सुभाष चैक होते हुए पुनः अनोखा हनुमान मंदिर पर सम्पन्न हुआ जहाँ महाआरती के साथ ही भोजन प्रसाद के भण्डारे का आयोजन हुआ।
मंदिर समिति के कपिल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारम्भ में नगर के सभी व्यायामशालाओं के उस्तादों, खलीफा व पहलवान, भामाशाहों को मंदिर प्रांगण में केसरिया साफा, उपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के विभाग अध्यक्ष सम्पत लाल कालिया, तिरूपति व्यायामशाला के उस्ताद उदयलाल कीर, पूरण कीर, राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष अमृत माली, बालाजी कुश्ती प्रशिक्षण संस्थान के कमलेश गुर्जर,नागराज व्यायामशाला प्रतापगढ़ के मोहनलाल, प्रकाश मीणा, मन्नालाल, प्रकाश, पवनपुत्र व्यायामशाला के मदनलाल खटीक, शिवाजी व्यायामशाला के रमेश भाण्ड, शम्भू व्यायामशाला रमेश बुनकर, जूना अखाड़ा के हरिसिंह सारंगदेवोत का सीताराम शर्मा ने साफा बंधवा कर सम्मानित किया। मदनलाल शर्मा ने हरी झण्डी दिखा कर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में दीपक धोबी, गोपाल साहू, भरतसिंह राठौड़, लोकेश साहू, राहुल माली, शिवप्रकाश लोधा, गोविन्द ईनाणी, देवराज कीर, लोकेश सोनी, यश सेन, हर्षित माली, मनीष कीर, राजू कीर, अंकित कुमावत, मोहित छीपा, मुकेश लोधा, उज्ज्वल छीपा, करण प्रजापत, जितेन्द्र सुखवाल आदि ने सहयोग दिया। कार्यक्रम के दौरान सकल हिन्दू समाज उपस्थित रहा।

Don`t copy text!