Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली भव्य शोभायात्रा।

वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।


बौंली- खेड़ापति बड़े बालाजी प्रांगण नगरपालिका मुख्यालय बौंली से हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में राष्ट्रीय संत श्री स्वामी रामचंद्र जी महाराज योग आश्रम मित्रपुरा के नेतृत्व में क्षेत्र से आए संतों ने हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा की पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक इंदिरा मीणा, नगर पालिका चेयरमैन कमलेश देवी जोशी, एसडीएम बद्रीनारायण मीणा, तहसीलदार बृजेश मीणा, बौंली सर्किल इंस्पेक्टर कुसुमलता मीणा सहित पुलिस व आरएसी के जवानों ने अपनी सूझबूझ से शोभा यात्रा को संपन्न कराया। शोभा यात्रा खेड़ापति बड़ी बालाजी प्रांगण से प्रारंभ होकर सदर बाजार, जगत शिरोमणि जी रोड, छोटा बाजार होती हुई नगरपालिका चौराया व निवाई रोड होते हुए वापस खेड़ापति बालाजी प्रांगण पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान विभिन्न प्रकार की झांकियां व करतब दिखा देते हुए लोग चल रहे थे शोभा यात्रा का आलम यह था एक छोर बालाजी पर तो दूसरा सदर बाजार के अंतिम मोड़ पर था। महिला पुरुष बालक बालिका भगवान के गुणगान करते हुए नाचते गाते चल रहे थे। इस दौरान सीआईडी सीबी के जवान भी सिविल ड्रेस में संदिग्धों पर नजर रखते हुए नजर आए। शोभा यात्रा का आयोजन पूर्ण रूप से धार्मिक था जिसमें सभी लोगों ने अपनी आस्था के अनुसार भाग लिया। इस शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए आसपास के ग्रामीण लोगों ने भी काफी तादाद में हिस्सा लिया। शोभा यात्रा के लिए जगह जगह ठंडा पानी शरबत कुल्फी एवं कोल्ड ड्रिंक भरपूर मात्रा में भक्तजनों द्वारा वितरित की गई जिससे शोभायात्रा में उपस्थित हजारों महिला, पुरुष, बालक, बालिकाओं को किसी प्रकार कोई परेशानी नहीं हुई और वह 2 घंटे तक आराम से नाचते गाते शोभायात्रा में चलते रहे।

Don`t copy text!