वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली।क्षेत्र के जयगढ़ किले के नीचे प्राचीन देवस्थान झरझरी बाग बौंली से 31 मार्च को की गई मंदिर से मूर्तियां व अन्य पूजा के सामान अष्ट धातु की बनी राधा कृष्ण जी की मूर्ति सहित अन्य मूर्तियों को बौंली पुलिस ने मात्र 5 दिवस में बरामद कर चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया एवं एक बार अपचारी को निरुद्ध किया गया है। बामनवास सीओ तेजकुमार पाठक ने बताया कि बौंली थाने में पुजारी द्वारा झरझरी बाग मंदिर से अष्टधातु की राधा कृष्ण की मूर्ति व अन्य मूर्तियां सहित पूजा सामग्री सिंहासन चुराने का मामला दर्ज कराया था। जिसमें अनुसंधान के बाद आरोपी अरबाज खान निवासी बौंली उम्र 22 वर्ष व एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है जिसमें बाल अपचारी को सूर्यास्त से पूर्व गुरुवार को ही न्यायालय में पेश कर दिया गया एवं मुख्य आरोपी को आज पेश किया जाएगा। सीओ तेज कुमार पाठक ने बताया कि आरोपी अरबाज खान पर क्षेत्र में 5 चोरी व बाल अपचारी की 11 चोरियों में लिप्तता पाए जाने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद गंगापुर सिटी के निर्देशन में एवं सीओ बामनवास तेज कुमार पाठक के सुपरविजन में एक टीम गठित की गई। जिसमें बौंली सर्किल इंस्पेक्टर कुसुमलता मीना, साइबर सेल के सहायक उप निरीक्षक अजीत मोगा, सहायक उप निरीक्षक अंबालाल, हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र, साइबर सेल के हेड कांस्टेबल महेंद्र, एवं कांस्टेबल जीतराम, महेंद्र, लोकेश, करतार, महेंद्र, हनुमान, राजपाल, राजकुमार, बाबूलाल, व जावेद की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद सभी संदिग्धों से पूछताछ पर आरोपियों की पहचान हो जाने पर जयपुर व दिल्ली तक दबिश दी व आरोपी अरबाज खान निवासी बौंली उम्र 22 वर्ष को जयपुर से गिरफ्तार किया गया व बाल अपचारी को निरुद्ध कर निशानदेही पर मंदिर के पास ही बने गड्ढे से राधा कृष्ण जी की दो अष्टधातु की बड़ी मूर्तियां पांच छोटी मूर्तियां व अन्य पूजा का सामान सिंहासन बरामद कर लिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से नगरपालिका चेयरमैन कमलेश देवी जोशी, समाजसेवी ओम प्रकाश जोशी, एवं रिटायर्ड सूबेदार मोहन सिंह राव सहित अनेकों प्रबुद्ध नागरिकों ने पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी है।