Invalid slider ID or alias.

भारतीय डाक विभाग ने शुरू किया महिला सम्मान बचत पत्र निवेश पर मिलेगा 7.5 फीसदी ब्याज।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। भारतीय डाक विभाग द्वारा महिला सम्मान बचत पत्र योजना की शुरूआत 1 अप्रैल से कर दी गई है। अधीक्षक डाकघर, चित्तौड़गढ़ मण्डल गोपाल लाल शर्मा द्वारा जानकारी दी गई कि महिला सम्मान बचत पत्र किसी भी आयु वर्ग की बालिका एवं महिला द्वारा चित्तौड़गढ़ मण्डल के किसी भी डाकघर में खुलवाया जा सकता है।
अधीक्षक डाकघर ने बताया कि इस स्कीम द्वारा महिलाएं अधिकतम दो लाख रुपए तक जमा कर सकेंगी जिसमें 7.5 फीसदी की दर से ब्याज त्रैमासिक आधार पर चक्रवर्ती ब्याज दिया जाएगा। उक्त स्कीम के तहत डाक विभाग द्वारा महिलाओं को निवेश करने का बेहतरीन मौका प्रदान किया जा रहा है । इस योजना में एक वर्ष बाद जमा राशि में से अधिकतम 40 फीसदी रकम निकाली जा सकती है वहीं अवयस्क लड़की का खाता अभिभावकों द्वारा खुलवाया जा सकता है। इस स्कीम का परिवक्ता समय दो वर्ष है। इस स्कीम का लाभ 31 मार्च 2025 तक उठाया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त डाकघर की सभी बचत बैंक जमा योजनाओं में दिनांक 01 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 की द्वितीय तिमाही की ब्याज दरों में व्यापक बदलाव किया गया है जिसमें वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में 8.2% सुकन्या समृद्धि खाते में 8.0% राष्ट्रीय बचत पत्र में 7.7% किसान विकास पत्र व पांच वर्षीय सावधि जमा खाते में 75%, मासिक आय योजना में 7.4% लोक भविष्य निधि खाते में 7.1%, एक वर्षीय सावधि जमा खाते में 6.8%, दो वर्षीय सावधि जमा खाते में 6.9% एवं तीन वर्षीय सावधि जमा में 7.0% पांच वर्षीय आवर्ती जमा खाते में 6.2% ब्याज दरें निश्चित की गई हैं।
डाक विभाग वर्तमान में बचत बैंक खातों में अनेक सुविधाएं प्रदान कर रहा है जैसे एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग तथा खाता धारकों को डाकघर बचत बैंक खाते से अन्य बैंक खातों में राशि ट्रांसफर करने हेतु RTGS/NEFT जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं। इस प्रकार डाकघर बचत बैंक खाते के माध्यम से DBT लाभार्थी भी अत्याधुनिक बैंकिंग सेवा का लाभ सुगमता से प्राप्त कर सकते हैं। महिला सम्मान बचत पत्र व अन्य किसी भी जमा खातों से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करने हेतु अपने निकटतम डाकघर से सम्पर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!