Invalid slider ID or alias.

हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित होंगी विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान व भव्य शोभा यात्रा।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार। “हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में धर्म ध्वजा की स्थापना के साथ ही अखण्ड रामायण पाठ शुरू हुए।”
बालाजी मंदिर के पुजारी ने बताया कि गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव परम्परागत रुप से धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाने बाबत बुधवार को स्वयं प्रकट शयन हनुमान जी मंदिर पर यज्ञाचार्य पंडित अनिल शर्मा के सान्निध्य मे साथ ही पंडित बाबूलाल शर्मा, पंडित सुनील शर्मा व पंडित मोनू शर्मा के वैदिक मंत्रोचार से सीआई शिवलाल मीणा ने श्री गणेश, माताजी, नवग्रह देवता, हनुमान जी, ध्वज, साथही रामायण की पूजा अर्चना कर रामचरित मानस के अखण्ड पाठ प्रारंभ कराते हुए धर्मध्वजा की स्थापना की। गुरुवार को 12.15 बजे रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर से हनुमान जी की शोभायात्रा प्रारंभ होकर स्टेशन बस्ती के मुख्य मुख्य मार्गो से भ्रमण करती हुई गंगरार कस्बे में पहुंचेगी, जहां महिलाओं द्वारा कलश लिए गांव के मुख्य मुख्य मार्गो से शोभायात्रा निकाली जाकर स्वयं प्रकट शयन हनुमान मंदिर पहुंचेगी।
वहीं दूसरी ओर उपखण्ड क्षेत्र के सोनियाना गाँव मे भी हनुमान जनमोत्स्व पर बजंरग बली युवा मण्डल के तत्वाधान मे रात्रि 9 बजे से आशीष गर्ग एंड पार्टी चित्तौरगढ़ के द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा व शाम 5 बजे से शोभा यात्रा का आयोजन होगा। शोभायात्रा के दौरान अखाड़ा प्रदर्शन किया जाएगा, शोभायात्रा नगर में होती हुई वापस बालाजी मंदिर में पीएच पहुंचेगी। तत्पश्चात बालाजी महाराज की महाआरती होगी।

Don`t copy text!