वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।बेरोजगार वंचित विद्यार्थी मित्रों ने अपनी मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें जिला उपाध्यक्ष भेरूलाल गायरी ने बताया कि वर्ष 2007 से 30 अप्रैल 2014 तक अल्प मानदेय पर सरकारी विद्यालयों मे संविदा के रूप में अपनी सेवाएं दी जिनको करीब 5 से 7 वर्ष का कार्य अनुभव है एवं वर्तमान में बेरोजगार हैं जिनको संविदा सेवा नियम 2022 में शिथिलता प्रदान कर सम्मिलित कर रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग की गई।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष भेरूलाल गायरी, जिला प्रभारी भेरूलाल अहीर ,जिला संयोजक कैलाश चंद्र मेघवाल ,सचिव धर्म चंद मेघवाल ,ओमप्रकाश खटीक, फूलचंद मेनारिया साथ ही जिले के बेरोजगार वंचित विद्यार्थी मित्र उपस्थित रहे।